झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2023 चोरी का नया धंधाः बकरी उठाओ मुनाफा कमाओ, महिला गिरोह उतरी चोरी के बिजनेस में
पुलिस को देखकर तीन चोर मौके पर से फरार

न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड में इन दिनों चोरी का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. यहां को चोर अब शातिर हो गए हैं. अब चोर कम मेहनत करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं. इसी कड़ी में अब चोर हीरे-ज्वहरात चोरी न कर बकरी चोरी का ट्रेंड शुरु किया है. राज्य में भी अब बकरी चोरी का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अब देवघर जिले के मधुपुर में बकरी चोरी का एक मामला निकलकर सामने आया है. मधुपुर के बुढ़ई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के पास ऑटो में बकरी चोरी कर ले जा रहे चार महिलाओ को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा है.
बकरी चोर गिरोह पूरे क्षेत्र में है सक्रिय
जानकारी के अनुसार मधुपुर एवं आस-पास के इलाकों में तीन पहिया व चारपहिया वाहनो में घूम -घूम कर बकरी चोरी करने वाली महिला गिरोह काफी सक्रिय हैं. इसी दौरान गांव में एक ऑटो को लोगों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा है. ऑटो में एक चालक व चार महिला सवार थी. मौका देखते ही तीन महिला पुलिस को देखते ही फरार हो गयी जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की गई महिला जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली सिमरा की रहने वाली है. महिला ने पुलिस को बताया कि वे लोग एक गिरोह के रुप में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बकरी चोरी कर जसीडीह में एक व्यक्ति को देते हैं. इसके बदले में वह हमें पैसे देता है. इस चोरी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.