झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2023 बीच सड़क पर हुआ खूनी संघर्ष, दो युवकों की हालत गंभीर
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची के चुटिया में जमकर मारपीट की एक घटना सामने आई है. इस मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. यह घटना चुटिया निवारणपुर ओवर ब्रिज के पास की बताई जा रही है. जिसमें आपसी विवाद में कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद इस मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायल युवकों का ईलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. यह मारपीट की घटना किन कारणों से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
एक गिरफ्तार बाकी फरार
जानकारी के अनुसार चुटिया के निवारणपुर में कुछ युवकों के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद यह कहासुनी मारपीट में बदल गई. जिसके बाद युवकों के एक दल ने दो युवकों की जमकर पिटाई शुरु कर दी. दोनों पर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से पिटाई की गई है. जिसमें की दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के आधार पर पुलिस फरार चल रहें आरोपियों की पहचान में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.