न्यूज11 भारत
रांचीः कभी धर्म के नाम पर तो कभी भाषा के नाम पर, अलग अलग समुदाय के कुछ लोगों द्वारा इन मुद्दो पर अक्सर लड़ते देखा जाता है. कुछ लोग तो इन मामलों को लेकर इतने गंभीर होते है की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गढ़वा जिले से, जहां RSS के धर्म जागरण प्रमुख विवेक सोनी और एकल विद्यालय संघ के मझिआंव प्रखंड प्रमुख ऋषि पांडेय पर शनिवार को विशेष समुदाय के युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान ऋषि तो मौका पाकर भाग निकले लेकिन हमले में विवेक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि वहां से जान बचाकर भागने के क्रम में ऋषि पांडेय ने पुलिस को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक हमलावर फरार हो चुके थे.
मौक़ा पाकर किया हमला
बता दें कि, घायल विवेक सोनी का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, इस पुरे विवाद की वजह पशु तस्करी मामला है. RSS के लोग इलाके में पशु तस्करी का हमेशा से विरोध करते रहे हैं. इसको लेकर तस्करी करने वाले लोग नाराज हो गए और मौका पाते ही RSS नेताओं पर हमला कर दिया.
बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सोनी और ऋषि पांडेय ओबरा गांव के एकल विद्यालय की बैठक में भाग लेकर दो पहिया वाहन से वापस लौट रहे थे. इसी बीच बरडीहा थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन दोनों पर हमला कर दिया. हमलावर लाठी-डंडे और पिस्तौल से लैश थे. खुद को हमलावरों से घिरा देख विवेक सोनी दौड़कर भागने लगे और वहां से गुजर रही आरके पब्लिक बस पर चढ़ गए, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा और बस पर चढ़कर सोनी पर हमला कर दिया.
हालांकि इस मामले में सोनी ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले पर थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो का कहना है कि तलसबरिया गांव निवासी शेख नसरुद्दीन के पुत्र शेख इरशाद इसमें शामिल था, उसकी गिरफ़्तारी कर ली गयी है और अब पूछताछ की जा रही है.