न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में आपसी विवाद में एक घर को आग के हवाले कर दिया गया है. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के बिजली पवार हाउस के पास की है.
बताया जा रहा है कि किसी मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों के बीच आपस में विवाद शुरू हुआ जो बाद में मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी ने पास के एक घर को आग के हवाले कर दी जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया.
वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि आगलगी से घर में रखे आधार कार्ड, स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख में तब्दील हो गया है. पीड़ित परिवार के लोगों ने इस मामले में अपने पड़ोसी के खिलाफ बरियातू थाना में मारपीट और घर में आग लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.