Monday, Dec 15 2025 | Time 23:08 Hrs(IST)
देश-विदेश


झाड़ियों में पड़े लावारिस झोले से आ रही थी आवाज, पास जाकर देखा तो कांप गई लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर की रूह

झाड़ियों में पड़े लावारिस झोले से आ रही थी आवाज, पास जाकर देखा तो कांप गई लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर की रूह
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः मान लीजिए आप कहीं सुनसान जगह पर अकेले चल रहे हो और अचानक वहां से कुछ आवाजें आने लगे तो आपकी क्या हालत होगी. यह आप खुद से सोच लें..दरअसल ऐसी एक खबर उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आई है जहां एक लावारिस पड़े झोले से अचानक आवाज सुनकर लोगों की रूहें कांप गई. इस बीच लोगों में हड़कंप सी मच गई. वहीं जब लोगों ने उस झोले के पास जाकर देखा तो वे दंग रह गए. 

 

आवाज सुनकर कांप गई लोडर चालक की रूह

यह खबर पढ़कर आपकी रूहें भी कांप सकती हैं और शायद आप भावुक भी हो जाए. क्योंकि खबर ही कुछ इस तरह की है. जैसे कि हमने आपको बताया कि यह खबर यूपी के बांदा जिले की है जहां लोगों ने एक झोले से कुछ आवाजें सुनी. इस झोले को किसी ने झाड़ियों के पीछे फेंक रखा था. जहां से किसी के रोने की आवाज आ रही थी. बता दें, यह पूरा मामला शहर कोतवाली के जीआईसी ग्राउंड का बताया जा रहा है. जहां एक लोडर चालक शटरिंग के सामान के लिए बांस लेने पहुंचा था. इसी बीच उसे पास के झाड़ियों के पीछे से किसी के रोने की आवाज आने लगी. हालांकि आवाज सुनकर चालक थोड़ा सहम गया लेकिन वह उधर ही आगे बढ़ता गया जिधर से वह आवाज आ रही थी. 

 

झोले के अंदर देखा तो रह गया दंग

जब वह झाड़ियों के पास जहां से आवाज आ रही थी पहुंचा.. तो उसने देखा कि एक लावारिस झोला वहां पड़ा हुआ है. और वह आवाज उसी झोले से आ रही थी. उसने झोले के पास पहुंचकर झोले के अंदर देखा.. तो वह दंग रह गया. उसने देखा कि झोले में एक नन्ही सी बच्ची है जो जोर-जोर से रो रही थी. चालक ने यह सब देखकर इसकी जानकारी तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची. बच्ची को पुलिस ने झोले से सुरक्षित निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

 





 

जिला अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 10 से 12 दिनों की लग रही है इसका वजन भी कम है और उसे थोड़ा सा इंफेक्शन भी है जिसके कारण वह दूध भी नहीं पी सक रही है. फिलहाल इसकी सूचना बाल कल्यान समिति को भी दे दी गई है बच्ची को शीघ्र ही रिकवर कर लिया जाएगा. इधर, जब स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिली वे वहां पहुचंकर बच्ची की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाने लगे. कोई कपड़े लेकर आने लगे तो कोई दूध..यहां तक की वहां मौजूद हर कोई बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार हो गए मगर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

  

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया है कि बच्ची झाड़ियों के पीछे पड़े एक झोले में बच्ची मिली है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची एकदम स्वस्थ है. हालांकि झोले के अंदर बच्ची झाड़ियों में कहां से आई है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है इसे लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. 
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.