Sunday, Dec 14 2025 | Time 22:38 Hrs(IST)
झारखंड


विवाद के बाद बदमाशों ने दो यात्रियों को चलती ट्रेन से फेंका बाहर, हुई दर्दनाक मौत

विवाद के बाद बदमाशों ने दो यात्रियों को चलती ट्रेन से फेंका बाहर, हुई दर्दनाक मौत
न्यूज11 भारत

रांची:  हैवानियत की हदों को पार करने वाली दर्दनाक खबर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से आ रही जहां ट्रेन में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने पहले चलती ट्रेन से मारपीट की उसके बाद दो यात्रियों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वहीं इस वारदात के बाद एक यात्री की रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.

 

इधर ट्रेन से नीचे फेंके गए दूसरे यात्री को बेहद गंभीर चोटें आई है तथा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें ये वारदात झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित लोटा पहाड़ के बीच मुरहतु गांव के समीप पोल संख्या 319/ 25 डाउन लाइन के पास का है. खत्रियों को फेंके जाने की ये नृशंस घटना टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से चली ट्रेन मे घटी.

 

लड़ाई झगड़े के बाद ट्रेन से फेंके जाने के कारण एक यात्री अप लाइन पर जा गिरा, वहीं अप लाइन पर आ रही एक मालवाहक गाड़ी की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. बता दें मृतक यात्री की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इधर फेंके गए दूसरे यात्री की पहचान चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के भरनिया गांव निवासी दुलु सरदार के रूप में की गई है. पीड़ीत यात्री दुलु सरदार टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से झारसुगड़ा से चक्रधरपुर वापस आ रहा था.

 


 

वहीं चलती ट्रेन से दो यात्री को फेंके जाने की घटना से चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. वही इस मामले की जानकारी जब तक लोगों को हुई तब तक ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंच चुकी थी. बताते चलें चलती ट्रेन में दो यात्रियों को फेंके जाने की सूचना के बाद सोनुआ थाना की पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से घायल चक्रधरपुर टोकलो थाना के भरनिया गांव निवासी दुलु सरदार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर दूसरे मृतक यात्री के क्षत-विक्षत शव को मोर्चरी में पहचान के लिए रखा गया.

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला यह है कि टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार होकर दुलु सरदार झांरसुगड़ा से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी बीच जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोगों का विवाद एक व्यक्ति से हो रहा था. बात - विवाद बढ़ते हुए इतना बढ़ गया कि असामाजिक तत्वों ने मृतक यात्री की बेरहमी से पिटाई का दी. यह सब देख दुलु सरदार बीच बचाव करने लगा था, तो बदमाशों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी.

 

इसके बाद आरोपियो का मन नहीं भरा उन लोगों के एक यात्री को चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच मुरहतु गांव के समीप 319/25 डाउन लाइन के पास फेंक दिया. इस प्रकार तेजी से फेंके जाने के कारण यात्री सीधा अप लाइन पर जाकर गिरा और सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

 

वहीं इस घटना  को अंजाम देने के थोड़ी ही देर बाद शरारती तत्वों ने भरनिया गांव निवासी दुलु सरदार को भी फेंक दिया. गनीमत ये रही कि उस दौरान ट्रेन की गति धीमी होने के कारण, दुलु सरदार बड़ी हादसे की चपेट में आने से बच गया. फिर भी हालांकि ट्रेन से फेंके जाने के कारण उसके सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. उसका इलाज फिलहाल चक्रधरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.