न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सदस्य मंयक सिंह इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सक्रिय है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों की तस्वीरें शेयर कर रहा है कैप्शन में उसने लिखा है कि 'हम तुम्हें वो मौत देंगे, जो ना तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और ना ही कभी किसी मुजरिम ने सोची होगी.' Next Target..अमन साहु मयंक साहु. इसके साथ उसने पिस्टल, AK44 और हैंड ग्रेनेड का फोटो शेयर किया है. बता दें, मयंक सिंह ने इससे पहले गैंगस्टर अमन साहु का फोटो भी अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया था. 
 
जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू
बता दें, गैंगस्टर अमन साहु झारखंड पुलिस का सर दर्द बना हुआ है वह इस वक्त चाईबासा जेल में बंद है. चाईबासा जेल में 20 अगस्त 2023 को ही अमन साहू को शिफ्ट किया गया है. जेल के अंदर बैठेकर वह अपने गिरोहों के जरिए बड़े कारोबारियों से धड़ल्ले से वसूली के कामों को अंजाम दे रहा है. अमन साहू के नाम पर इन दिनों कारोबारियों को लगातार धमकियां भी मिल रही है. वहीं जो उनके धमकियों को नजरअंदाज कर रहे है उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाई जा रही है. गिरोह के इन धमकियों से राज्यभर के बड़े व्यापारियों में दहशत का माहौल है. इसके साथ ही राजधानी रांची के समेत रामगढ़, लातेहार, चतरा, रांची समेत कई अन्य जिलों के कोयला कारोबारी भी दहशत में है. 
 
राज्यभर में अपराध संगठित गिरोहों पर नकेल करने की कोशिश 
इधर, DGP के आदेश के बाद राज्यभर में अपराध संगठित गिरोहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है इसके लिए सीआईडी और एटीएस की टीम भी संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अमन साहू गिरोह पर नकेल करने की कोशिश में लगी है. टीम ने गैंगस्टर अमन के साथ उसके गैंग की गतिविधियों पर समीक्षा के बाद एक बड़ा खुलासा किया था. जिसमें उन्होंने गिरिडीह के एक व्यक्ति के पता पर फर्जी रुप से एक सिम कार्ड हासिल किया था जिसका वह दुमका जेल में रहते हुए प्रयोग कर रहा था.