न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी के चौथे समन के बाद भी शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. उन्होनें व्यस्तता का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई है. इस के साथ हीं सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है. सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की गई है. सीएम के तरफ से कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करने और कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का दिया था निर्देश
गौरतलब है कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए चौथा समन भी भेजा था. जिसमें उन्हें 23 सितंबर को पूछताछ के लिए रांची ईडी दफ्तर बुलाया गया था. सीएम के आने के अंदेशे के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई थी. इसके मद्देनजर रांची के ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षाबलों की बलों की तैनाती हुई थी. फिलहाल इस पूरे मामले पर संशय बरकरार है.