Monday, Dec 15 2025 | Time 18:45 Hrs(IST)
झारखंड


मांडर उपचुनाव: पहली बार झारखंड में होगी 'पर्दानशीं बूथ', जानें क्या है ये

मांडर उपचुनाव: पहली बार झारखंड में होगी 'पर्दानशीं बूथ', जानें क्या है ये
न्यूज 11 भारत / सरफराज कुरैशी 




रांचीः मांडर उपचुनाव के मतदान में चार दिन शेष हैं. जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस बार मतदान के दिन जो चुनाव में जो सबसे अलग चीज नजर आएगी वो है ''पर्दानशीं बूथ''. इस बार मांडर विस. क्षेत्र के 433 बूथ (4 सहायक बूथ सहित) में से 38 बूथ को ''पर्दानशीं बूथ'' के रूप में चिह्नित किया गया है. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष यूपी विस. चुनाव में इस नए कांसेप्ट को लाया है. इसके तहत वैसे पोलिंग बूथ जहां मुस्लिम महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा  है उसे '' पर्दानशीं बूथ'' के रूप में घोषित किया गया है. यहां पोलिंग पार्टियों के साथ एक अतिरिक्त महिला कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. अगर कोई पोलिंग एजेंट पर्दानशीं मतदाता को लेकर आशंका जताता है तो वहां तैनात महिला कर्मचारी उसके वोटर कार्ड या अन्य दस्तावेज से उसके चेहरे की मिलान करेगी. लेकिन कोई पोलिंग एजेंट मतदान को प्रभावित करने की नियत से बार-बार आपत्ति जताए और उसकी शिकायत सही नहीं पाई जाती है तो पीठासीन अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. ऐसे एजेंट की सूचना सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से लेकर संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम को दी जाएगी. इसके बाद पोलिंग एजेंट के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी.

 


 

239 बूथ पर रहेगी ऑनलाइन नजर

 

मांडर विस. उपचुनाव के दौरान 433 में से 239 बूथ पर तीसरी आंख की निगेहबानी रहेगी. इतना ही नहीं ये सभी बूथ पूरी तरह से ऑनलाइन रहेंगे. पोलिंग टीम से लेकर अन्य व्यक्तियों की पूरी गतिविधियों पर कंट्रोल रूप से नजर रखी जा सकेगी. दरअसल इस बार मांडर उपचुनाव में 239 बूथों से वेबकास्टिंग होगी. मतलब 55.19 प्रतिशत बूथों के अंदर जो कैमरे लगेंगे, उनमें मतदान कर्मियों के अलावा अन्य गतिविधियों को कैद करने के साथ लाइव प्रसारण भी होगा. जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे अत्याधुनिक वेब कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे देश के किसी भी हिस्से से निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी लाइव वेबकास्ट देख सकेंगे, किसी तरह की गड़बड़ी होने पर फौरन स्थिति को संभाला जा सकेगा, 




218 संवेदनील तो 141 अतिसंवेदनशील बूथ

 

मांडर के 433 बूथों में 218 संवेदनशील बूथ हैं. जबकि, 141 बूथों को अतिसंवेदनशील कैटगेरी में रखा गया है. वहीं, सिर्फ 74 बूथ ही ऐसे हैं जो सामान्य कैटगेरी के माने गए हैं. अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इधर, दिव्यांग मतदाओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए 150 वाहनों का उपयोग किया जाएगा.





 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.