नई दिल्ली: केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल के बीच चल रहें तनातनी के बीच आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है. यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद यह पहला मौका है जब ममता बनर्जी से पीएम मोदी की वन टू वन मुलाकात हुई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए ममता बनर्जी लोककल्याण मार्ग पहुंची थीं.
राज्य के लिए अतिरिक्त वैक्सीन की है मांग
समाचार एजेंसियों के अनुसार इस मुलाकात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य के लिए अतिरिक्त वैक्सीन मांगा है. इसपर पीएम मोदी ने वैक्सीन दिये जाने का भरोसा दिलाया है.
पेगासस मुद्दे पर भी हुई चर्चा
ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. ध्यान रहें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर ममता बनर्जी शुरू से ही केंद्र सरकार पर हमलावर रही हैं.ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम बी लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ज्योतिर्मयी भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया है जो पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन टैपिंग और हैकिंग के मामले की जांच करेगा.
बहरहाल, जानकारी के मुताबिक अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान ममता बनर्जी अभी कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.