Saturday, Sep 13 2025 | Time 12:38 Hrs(IST)
झारखंड


निजी विद्यालयों पर भूमि की बाध्यता खत्म हो, RTE कानून को मूल स्वरूप में लागू करें झारखंड की सरकार: आलोक दुबे

अधिकारी निजी विद्यालयों को भूमि बाध्यता के नाम पर बंद करने की धमकी देना बंद करें: आलोक कुमार दूबे, महासचिव, प्रदेश कांग्रेस
निजी विद्यालयों पर भूमि की बाध्यता खत्म हो, RTE कानून को मूल स्वरूप में लागू करें झारखंड की सरकार: आलोक दुबे

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने राज्य सरकार से मांग की है कि भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किए गए आरटीई  कानून में संशोधन को तुरंत निरस्त किया जाए और पूरे देश में लागू मूल आरटीई कानून को झारखंड में भी उसी स्वरूप में लागू किया जाए.

 

उन्होंने कहा कि मूल आरटीई कानून में केवल यह व्यवस्था है कि विद्यालय का भवन ऐसा होना चाहिए जो सभी मौसमों में संचालित हो सके. परंतु झारखंड में मनमाने ढंग से भूमि की बाध्यता लागू कर दी गई, जबकि न तो केंद्र सरकार और न ही अन्य राज्यों में ऐसी शर्त है. “सरकारी विद्यालयों पर भूमि की बाध्यता नहीं है, तो निजी विद्यालयों को इस शर्त के नाम पर परेशान करना शिक्षा के अधिकार की भावना के खिलाफ है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि निजी विद्यालयों ने झारखंड जैसे पिछड़े और आदिवासी बहुल राज्य में शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाया है. “इन विद्यालयों की वजह से लाखों गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. यदि इन्हें भूमि की बाध्यता के नाम पर बंद किया गया, तो शिक्षा का लोकतंत्रीकरण खत्म हो जाएगा और राज्य की बड़ी आबादी अंधकार में धकेल दी जाएगी.”

 

उन्होंने आगे कहा कि-

 

शिक्षा पर सीधा असर: झारखंड के हजारों निजी विद्यालय बंद होने की स्थिति में लाखों बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी.

 

रोज़गार का संकट: हजारों शिक्षक, कर्मचारी और स्टाफ बेरोजगार हो जाएंगे.

 

राज्य पर बोझ: सरकार पर लाखों बच्चों को सरकारी विद्यालयों में समायोजित करने का दबाव बढ़ेगा, जिसके लिए न तो पर्याप्त भवन हैं, न शिक्षक.

 

अन्यायपूर्ण भेदभाव: जब सरकारी विद्यालयों पर कोई भूमि की बाध्यता नहीं है, तो निजी विद्यालयों को इसका पालन करने के लिए मजबूर करना भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है.

 

गुणवत्ता का मुद्दा: अधिकांश निजी विद्यालयों में आधुनिक लैबोरेट्री, पुस्तकालय, टॉयलेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं, जबकि कई सरकारी विद्यालयों में इनकी भारी कमी है.

 

आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य सरकार को शिक्षा व्यवस्था के हित में इस भूमि बाध्यता को तुरंत समाप्त करना चाहिए. “निजी विद्यालयों को खत्म करने का मतलब होगा—शिक्षा खत्म करना, रोजगार खत्म करना और झारखंड के भविष्य को अंधकारमय करना. कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.”

 

आलोक कुमार दुबे ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरी आशा है कि वे निजी विद्यालयों के हितों को ध्यान में रखते हुए भाजपा शासनकाल में लाए गए भूमि बाध्यता कानून को निरस्त करेंगे. “झारखंड सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाए, न कि छोटे-छोटे विद्यालयों पर अनावश्यक दबाव डाले,” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को तुरंत निजी विद्यालयों को भूमि बाध्यता के नाम पर बंद करने की धमकी देना बंद करना चाहिए. “झारखंड के हज़ारों छोटे-छोटे निजी विद्यालय ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का महत्वपूर्ण साधन हैं. इन्हें डराना या बंद करने की कोशिश करना शिक्षा विरोधी कदम है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.