न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव के परिणाम घोषित हुए. जिसमें एक बार फिर से किशोर मंत्री गुट ने अपना दबदबा बरकरार रखा. चुनाव में किशोर मंत्री गुट के कुल 21 उम्मीदवार चुनावी में उतरे थे जिसमें से 19 उम्मीदवारों ने भारी मतों से जीत हासिल की. जबकि दूसरे गुट अमित अग्रवाल के 6 में से दो उम्मीदवार रोहित अग्रवाल और नवजोत अलंग ने बाजी मारी. इसके अलावे शैलेंद्र कुमार सुमन गुट के कुल 12 सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. इस गुट के किसी भी प्रत्याशी ने 21 की कार्यकारिणी में अपनी जगह बना नहीं सका.
इधर, चुनाव में जीत के बाद किशोर मंत्री ने कहा है कि 'झारखंड के व्यापारियों को साथ लेकर चलूंगा'. किशोर मंत्री गुट के कुल 19 उम्मीदवारों में एकमात्र महिला उम्मीदवार ज्योति कुमारी को सबसे अधिक 1845 वोट मिले. इसके अलावे आदित्य मल्होत्रा-1796 वोट, राम बांगर- 1746 वोट, अमित शर्मा- 1744 वोट, किशोर कुमार मंत्री को 1723 वोट, प्रवीण लोहिया- 1687, रोहित पोद्दार- 1681, अनिल अग्रवाल- 1614, विकास विजयवर्गीय- 1608, राहुल साबू- 1589, डॉक्टर अभिषेक रामदीन- 1583, परेश गट्टानी- 1564, शैलेष अग्रवाल- 1529, सुनील कुमार सरावगी- 1414, विमल कुमार फागला- 1412, नवीन कुमार अग्रवाल- 1388, साहित्य पवन- 1383, संजय अखौरी- 1383, सुनील केडिया- 1354 को वोट मिले है. वहीं गुट अमित अग्रवाल गुट के नवजोत रूबल ने 1486 और रोहित अग्रवाल ने 1452 वोट हासिल किए.
आपको बता दें, रविवार सुबह 9 बजे से राजधानी के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जो शाम पांच बजे खत्म हुई. कार्यकारिणी की चुनाव में कुल 39 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतरे थे. वहीं 3798 सदस्यों में से सिर्फ 2171 सदस्यों ने ही इस चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया. बता दें, किशोर मंत्री गुट के कुल 21 उम्मीदवार, शैलेंद्र कुमार सुमन गुट के कुल 12 और अमित अग्रवाल के 6 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में उतरे थे.