रांची: राँची से सांसद संजय सेठ ने आज लोकसभा में राज्य के विकास के लिए CSR फंड के तहत राँची में एक केंद्रीय विद्यालय और उच्च स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की माँग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में खेलों के प्रति युवाओं में रुझान हैं विश्व स्तर के खिलाड़ी भी बने हैं.
ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब
इसलिए खेलगाँव में सीएसआर फंड से स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की भी माँग की गई है. साथ ही भविष्य में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उसके लिए सरकार क्या कर रही है. इन सभी मुद्दों को उठाया गया. जिस पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है.