रांची : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने रांची एसएसपी को तलब किया है. अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने यह कार्रवाई की है. अदालत ने अधिवक्ता के दिनहदाड़े हत्या को गंभीरता से लिया है. अदालत ने कहा कि इस घटना को जनहित याचिका के तहत नहीं लिया जा रहा है. मगर पुलसि इस मामले को गंभीरता से लेकर तेजी से जांच करे. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. रांची पुलिस के अनुसार जांच की कार्रवाई अंतिम चरण में है. पुलसि इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.
इसे भी पढ़ें:- आज होगा दूसरा T20, जानिए कौन करेगा कप्तानी
26 जुलाई को तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव में अधिवक्ता मनोज कुमार झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने अधिवक्ता को चार गोलियां मारी थी. मनोज झा रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे. तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम अधिवक्ता कर रहे थे. उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम 4:00 बजे के करीब घात लगा कर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा गोली मारकर हत्या कर दी.