न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क : दिल्ली से वापस लौटने के क्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी देखरेख की जिसके बाद उनकी तबियत में सुधार आया.
दिशोम गुरु की तबियत मे सुधार के बाद सीएम वापस लौटे
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. लेकिन उन्हें दिशोम गुरु की तबियत बिगड़ने के बाद एयरपोर्ट से हीं वापस लौटना पड़ गया.जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ अस्पताल गए थे. उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत अभी काफी अच्छी हो गई है.उनकी तबियत में सुधार हो जाने के बाद सीएम रांची वापस लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Asia Cup 2023: रिजर्व-डे में नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तो आगे क्या होगा, जानें