न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एशिया कप 2023 में बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच रिजर्व डे में चला गया है. मैच के दौरान कोलंबों में कल (10 सितंबर) काफी तेज बारिश हुई जिसके कारण भारत ने अपनी पारी खेलते हुए 24.1 ओवर्स पर 2 विकेट के साथ सिर्फ 147 रन ही बना पाया था. वहीं आज रिजर्व डे में भारत इसी प्वॉइंट यानी 2 विकेट पर 147 रनों के स्कोर से आगे का मैच खेलने के लिए मैदान में उतर रहा है.
रविवार (10 सितंबर) को श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ शुरू महामुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 4 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 56 रनों की अपनी ताबड़तोड़ पारी खेली थी जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. अब बाकी के ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों से फैंस धमाकेदार खेल की आस लगाए बैठे हैं.
एशिया कप 2023 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में बारिश लगातार खलल डाल रही है. श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीम के बीच रविवार (10 सितंबर) को दूसरा मैच खेला गया लेकिन मैच के बीच एक बार फिर तेज बारिश ने मैच में रूकवट डाली. जिससे मैच को रोकना पड़ा और दोनों टीमों के बीच चल रहा महामुकाबला पूरा नहीं हो सका. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से मैच शुरू हुआ था.
बारिश से पहले भारत ने 2 विकेट पर बनाए थे 147 रन
मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था और भारतीय टीम को बैटिंग के लिए बुलाया था. भारतीय टीम ने 24.1 ओवर की अपनी पारी खेलते हुए 2 विकेट पर 147 रन बनाया था. इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया. और मैच पूरा नहीं हो पाया. दोनों टीम के इस मैच और एशिया कप 2023 में फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. ऐसे में 10 सितंबर को रूके मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार (11 सितंबर) को कराया जाना है. और इसकी स्कोर से आगे का खेल शुरू किया जाएगा. मगर आज 11 सितंबर को भी कोलंबो में मौसम अच्छी नहीं है.
रिजर्व डे में मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
जानकारी के लिए आपको बता दें, रिजर्व डे यानी कि (11 सितंबर) को इसी प्वाइंट (147/2 (24.1) से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. लेकिन कोलंबों में मौसम की बेरूखी को देखते हुए हर क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि अगर अगर रिजर्व डे में भी भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहता है तो आगे क्या होगा? बता दें, इसका जवाब यही है कि अगर रिजर्व डे में भी यह मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जाता है तब अंत में इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीम (भारत-पाकिस्तान) को 1-1 अंक दिया जाएगा.
जानें क्या है नियम
नियम के अनुसार, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर्स का गेम होना जरूरी होता है. यानी कि रिजर्व डे में भी अगर बारिश होती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर्स के खेल खिलाने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद ही डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल पाएगा. वहीं पाकिस्तानी टीम अगर 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है, तो ऐसी स्थिति में मैच रद्द माना जाएगा.