न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड सरकार की ओर से 28 जून को झारखंड राज्य युवा आयोग का गठन किया गया. जिसमें यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव को युवा आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ विशाल तिर्की और सुनील टुड्डू को आयोग का सदस्य बनाया गया है. आपको बता दें, कुमार गौरव लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में है और वे इस वक्त वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव के पद पर कार्यरत है. इसके अलावे वे पार्टी के संगठनात्मक दायित्वों में गिरिडीह जिला के प्रभारी भी हैं.
ये भी पढ़ें... एम्बुलेंस में ही शादी करने पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर बैठ रचाई शादी, जानें क्यों?
बता दें, कुमार गौरव कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे है. वे कई बार बिहार और झारखंड गठित सरकार में मंत्री भी रह चुके है वहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र का वे करीब 5 बार प्रतिनिधित्व भी कर चुके है