Sunday, Dec 14 2025 | Time 15:53 Hrs(IST)
झारखंड


एम्बुलेंस में ही शादी करने पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर बैठ रचाई शादी, जानें क्यों?

एम्बुलेंस में ही शादी करने पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर बैठ रचाई शादी, जानें क्यों?

न्यूज11 भारत


रांची: अक्सर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर या तो लग्जरी कारों में बारात लेकर निकलता हैं. पर यहां दूल्हा एम्बुलेंस में बैठकर विवाह स्थल पर पहुंचा. इस दूल्हे ने जब स्ट्रेचर पर बैठ शादी में एंट्री की तो हर कोई इसे देखता रह गया. झारखंड के गढ़वा में हुई एक अनोखी शादी सुर्खियों में है. दरअसल, यहां दूल्हा एंबुलेंस में अपनी दुल्हन से शादी करने पहुंचा. 

 

एम्बुलेंस से शादी करने आया दूल्हा

यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलोपाती गांव का है. गांव के ही निवासी पुजारी सुदर्शन मिश्र के पुत्र चंद्रेश मिश्र की शादी तय हुई, सभी तिथियां तय की गईं, इस बीच चंद्रेश ने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी, शादी से संबंधित खरीदारी के लिए 22 जून को गढ़वा जाना पड़ा, गाड़ी खुद चलाकर दो बार गए आए, लेकिन तीसरी बार गांव से गढ़वा के रास्ते में बोकेया गांव के समीप गाड़ी की पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई, लेकिन एयर बैग ने जान बचा दी. वहीं, कुल्हा खिसकने के साथ-साथ फ्रैक्चर भी हो गया. डॉक्टर ने रॉड का सपोर्ट देकर कच्चा प्लास्टर कर ऑपरेशन की सलाह दी. इधर, अगले दिन ही तिलकोत्सव था, परिजनों ने तारीख आगे बढ़ाने की बात कही, लेकिन चंद्रेश ने कहा कि नियत समय पर सब होगा. 23 जून को पैर सीधा कर चार आदमी का सहारा लेकर लड़का बैठा और तिलकोत्सव संपन्न कराया. इसी तरह 25 जून को एक एंबुलेंस को मंगाकर दुल्हा उसी से बारात गया. रिवर व्यू होटल में निहित मुहुर्त में एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उठाकर दुल्हे को मंडप में ले जाया गया और स्ट्रेचर पर लेट कर शादी की रस्में निभाई गई.





 

हादसे के बाद भी शादी करने पहुंचा दुल्हा

जानकारी के मुताबिक, चन्द्रेश की शादी पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पनेरीबांध गांव निवासी मिथिलेश मिश्र की बेटी प्रेरणा के साथ 25 जून को तय हुई थी. हादसे के बाद दर्द से बेजार दुल्हा चंद्रेश ने प्रेरणा की मांग भरी. शादी के बाद फिर से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका इलाज जारी है. देखनेवाले सैकड़ों लोग दुल्हे के साहस, जज्बे और दुल्हन प्रेरणा के प्रति प्रेम को देखकर दंग रह गए. सबके मुंह से एक साथ निकल पड़ा एक विवाह ऐसा भी.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.