Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:49 Hrs(IST)
झारखंड


आज मिलेगा झारखंड को 10.4 किमी. लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर का उपहार, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

आज मिलेगा झारखंड को 10.4 किमी. लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर का उपहार, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

न्यूज11 भारत


रांची: आज झारखंड को मिलेगी 10.4 किमी. लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात. जी हां आजकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान से देश का पहला 10 किमी से अधिक लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं एक योजना का लोकार्पण करेंगे. बता दें आज यानी गुरुवार 23 मार्च, 2023 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान से जमशेदपुर समेत झारखंड राज्य में नौ बड़े आधारभूत संरचना की नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं एक योजना का लोकार्पण मंत्री नितिन गडकरी ऑनलाइन समारोह के दौरान करेंगे.

 

मालूम हो कि इस योजना की कुल 3800 करोड़ की लागत आ रही है साथ ही यह देश का पहला 10.04 किलोमीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर अर्थात डबल रोड का फ्लाई ओवर का निर्माण अगले दो वर्षों होना है. बता दें अबतक देश में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है जिसकी लंबाई 1.8 किमी है. वहीं  इसके बाद बिहार के छपरा में 400 मीटर लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर है. वहीं अब पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर के बनने के बाद यह देश का सबसे लंबा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर होगा.

 

बता दें जमशेदपुर में बनने वाला प्रस्तावित डबल डेकर कॉरिडोर चौड़ाई में फोरलेन होगा. इसके निर्माण की अवधी तीन वर्ष होगी. वहीं इसका निर्माण दो खंडो में होगा. वहीं ये फ्लाईओवर एनएच 33 फोरलेन रोड के सेक्शन संख्या 241 से 940 और एनएच 33 रोड के सेक्शन संख्या 251 से 982 तक रोड को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 10.04 किमी होगी और इसकी लागत लगभग 2000 करोड़ की राशि होगी. बताते चलें कि  एनएचएआई ने एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए 20 फरवरी 2023 को टेंडर निकाला था.

 


 

ये टेंडर  6 अप्रैल को खुलेगा. वहीं झारखंड आए केंद्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को ही 44 किमी लंबी चांडिल के शहरबेड़ा से महुलिया एनएच 33 फोरलेन रोड का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें एलिवेटेड कॅरिडोर फोरलेन होगा. वहीं इसके सबसे नीचे सर्विस लेन होगी.वहीं दूसरा लेन डबल डेकर के ऊपरी हिस्से का होगा. इसके साथ ही ऊपरी हिस्से से एनएच 33 से रांची ओर से पारडीह व अन्य जगहों के लिए आने वाले वाहनों का परिचालन होगा. इस परिचालन से लोग ओडिशा व कोलकाता की और सीधे जा सकेंगे.

 

वहीं  डबल डेकर से नीचे उतरने के लिए मानगो शहर के लिए प्रवेश डिमना चौक से पारडीह चौक पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप होगा. इसके साथ ही पहला लेन एनएच 33 के रांची से शहर आने के लिए उपयोग किया जाएगा. बता दें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार दोपहर रांची से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

 

करीब 2.10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और दोपहर 2.20 बजे सोनारी एयरपोर्ट से सीधे बिष्टुपुर गोपाल मैदान जायेंगे. यहां पहुंचकर 3800 करोड़ की आधारभूत योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद अपराह्न 4.00 बजे गोपाल मैदान से लौटेंगे. फिर अपराह्न 4.10 सोनारी एयरपोर्ट पहुंचकर अपराह्न 4.15 बजे सोनारी से रांची के लिए उड़ान भरेंगे.

 

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

 

गुरुवार को नितिन गडकरी झारखंड में आठ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें 

1. 1876 करोड़ की लागत से बननेवाला पारडीह बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर. 

2. 105 करोड़ की लागत से बनने वाली एनएच -33 फूलडूंगरी से झाटीझरना वाया बुरूडीह 24 किमी. सड़क. 

3. पटमदा में 74 करोड़ से बननेवाली 22 किलोमीटर लंबी भूइंयासिनान से सुसनी वाया हाथी खेदा सड़क.

4. एनएच 320 जी पर 514 करोड़ की लागत से 78 किलोमीटर लंबी मनोहरपुर -बानो -कोलेबिरा सड़क.

5. एनएच 320 जी पर 423 करोड़ की लागत से 41 किलोमीटर लंबी हाट गम्हरिया-बोकना सड़क.

6. एनएच 75 ई पर 97 करोड़ की लागत से जोड़ापोखर में बनाए जाने वाले 2 किलोमीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज.

7. एनएच 75 ई पर 98 करोड़ की लागत से तालाबुरू में रेल ओवर ब्रिज.

8. एनएच 75 ई पर बिस्टामपुर में 92 करोड़ की लागत से आरओबी.

9. एनएच 75 ई पर 100 करोड़ से ईलिगडा में रेल ओवर ब्रिज.




कार्यक्रम ये रहेंगे उपस्थित

समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के राज्यमंत्री जनरल डॉ बीके सिंह, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर, महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,रांची सांसद संजय सेठ,सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, ईंचागढ़ विधायक सबिता महतो,तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम किस्कू,घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ शामिल होंगे.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.