मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी समेत पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि आज यानि शुक्रवार को उत्तर पूर्वी जिले रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुर और साहेबगंज में व्रजपात के साथ भारी बारिश होने आशंका जताई है. इससे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हैं.
बता दें कि मौसम वैज्ञानिक ने ये भी बताया है कि पूर्वी सिंघभुम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और कोडरमा में भी भारी बारिश होगी और इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जरी किया है.
आज से आने वाले 2-3 दिनों तक राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार बंगलादेश और वेस्ट बंगाल की खाड़ी में च्रकवात सक्रिय हुआ है. इससे अगले 24–48 घंटों में झारखंड, बिहार पर इसका असर दिखेगा. इसके कारण ही राज्य में मानसून बहुत सक्रिय हुआ है और जगह-जगह जलजमाव हो गया. वहीं लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ-कुछ जगहों पर बारिश का पानी लोगों के घरो में भी घुस रहा है, इससे बाढ़ जैसे हालत देखने को मिल रहा है.