टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. आज का दिन भारत्तीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होनेवाला है, क्योंकि आज के दिन भारत को तीन महिला खिलाड़ियों से तीन मेडल मिलने की उम्मीद है. तीरंदाज दीपिका कुमारी के और निशानेबाज मनु भाकर से भी मेडल की उम्मीद की जा रही है. इनके साथ-साथ अगर बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल का मैच जीती तो मेडल आना पक्का हो जाएगा. इसके साथ ही पीवी सिंधु का आज अंतिम-8वें मैच में उतरेंगी. एथलेटिक्स में से दुती चंद अपने अभियान का आज से आगाज करेंगी.
टोक्यो ओलिंपिक में मेरीकॉम प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गई है. मेरीकॉम को कोलंबियाई ने 3-2 से हराया है. पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया. मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड में जीती पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं. हार के बाद मेरीकॉम ने कहा कि अभी वे ब्रेक लेंगी लेकिन बॉक्सिंग नहीं छोड़ेंगी.
इसे भी पढ़े, मजदूर की बेटियां बनी जिला टॉपर
आज का शेड्यूल
तीरंदाजी: सुबह 06.00 बजे से दीपिका कुमारी और सेनिया पेरोवा रूसी ओलंपिक समिति, महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच है.
हॉकी: सुबह 08:15 बजे से भारत और आयरलैंड महिला पूल-ए मैच है.
मुक्केबाजी: सुबह 08:18 बजे से सिमरनजीत कौर और सुदापोर्न सीसोंदी थाईलैंड, महिला 60 किलो अंतिम-16 राउंड
सुबह 08:48 बजे से लवलीना बोरगोहेन और निएन चिन चेन चीनी ताइपे, महिला 69 किलो का क्वार्टर फाइनल है.
बैडमिंटन: दोपहर 01:15 बजे से पीवी सिंधु और अकाने यामागुची जापान, महिला एकल क्वार्टर फाइनल
घुड़सवारी: दोपहर 02:00 बजे से फौवाद मिर्जा है.
एथलेटिक्स: सुबह 06:17 बजे से अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज पर पहला राउंड में हीट 2 रहें.
सुबह 08:45 बजे से एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड में हीट 5 रहें.
सुबह 08:45 बजे से दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड में हीट रहा है.