Thursday, Oct 16 2025 | Time 03:20 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


मजदूर की बेटियां बनी जिला टॉपर

मिठाई बेच, दाल-भात योजना में काम कर, और पुरोहिताई कर कोलेबिरा के माता पिता ने बेटियों को बनाया जिला टॉपर
मजदूर की बेटियां बनी जिला टॉपर

सिमडेगा: कहावत है गुदड़ी में लाल होते हैं. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. कोलेबिरा की छात्र-छात्राओं ने जिसमें विशेषकर कोलेबिरा की बेटियों ने. जी हां जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड निवासी  पिता राजमणि कुमार माता पिंकी देवी की बेटी कुमकुम कुमारी जिले में टॉपर कर अपनी मां बाप का एवं स्कूल का नाम रोशन किया. वे आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है. गौरतलब है कि राजमणि कुमार जो बाजार में मिठाई बेच कर वही माता पिंकी देवी सरकार द्वारा संचालित दाल भात योजना में काम कर अपनी बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचाया.


 


 

वहीं दूसरी ओर कोलेबिरा निवासी भूमिका कुमारी माता सुभाषिनी देवी पिता नवीन मांझी गांव में पुरोहितआई कर मिलने वाली दक्षिणा से अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया. भूमिका कुमारी आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है. जैक द्वारा आयोजित झारखंड बोर्ड परीक्षा में पूरे झारखंड में सिमडेगा जिला दूसरे स्थान पर वही जिले के कोलेबिरा प्रखंड के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट से लेकर फोर्थ टॉपर स्थान में बाजी मारते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया. वही जिला टॉपर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर बेटियों ने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर कोलेबिरा राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमकुम कुमारी 90.66% मार्क्स लाकर पूरे जिले के टॉपर बनी है. वही भूमिका कुमारी 89% मार्क्स लाकर द्वितीय टॉपर.

 


 

इधर संत जेवियर स्कूल बरवाडी के छात्र चंदन नायक 88. 80 लाकर थर्ड टॉपर एवं निशा कुमारी 88.40 परसेंट लाकर जिले के फोर्थ टॉपर बने राजकीय उत्क्रमित कन्या विथ मध्य विद्यालय कोलेबिरा की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने अपने इस स्कूल की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.

 

वहीँ संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह के प्रधानाध्यापक फादर ब्रिशयुश तिर्की ने अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावे कोलेबिरा के कन्या विद्यालय की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

 
अधिक खबरें
BTech CSE vs BSc CS: बीएससी या बीटेक, कंप्यूटर साइंस के लिए कौन सा कोर्स बेहतर, आइए जानते हैं..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 5:13 PM

तेजी से एडवांस होती जा रही टेक्नोलॉजी के जमाने में छात्रों के लिए सीएस (कंप्यटूर साइंस) का फिल्ड काफी पॉपुलर हो चला है. सीएस यूजी कार्सेज काफी डिमांड में रहते हैं. पर छात्र इस बात पर कंफ्युज रहते हैं कि बीटेक इन कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन कंप्यूटर साइंस में से किसे चुना जाए.

B.Tech के छात्र ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मिला- I am Sorry..
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 7:22 PM

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नीजि विश्विद्धालय के छात्र ने बीटेक के फाईनल इयर में फांसी लगा कर अपनी जान गंवा दी.

12 के उम्र में ही लड़के ने पास कर ली IIT-JEE की परीक्षा, फिलहाल करते हैं ये काम..
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 6:37 PM

IIT-JEE को दुनिया का सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से देखा जाता है. इस परीक्षा के लिए बच्चे 10वीं से ही तैयारी अपना शुरु कर देते हैं.

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 4:06 PM

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे अभ्यर्थियों पर पटना कॉलेज से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते समय पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोककर बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. लाठीचार्ज के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं बख्शा गया.

सरला बिरला विवि के छात्रों को मिला रिकॉर्डतोड़ प्लेसमेंट, कई नामी गिरामी कंपनियों में छात्रो को मिली नौकरियां
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 6:37 PM

सरला बिरला युनिवर्सिटी के छात्रों का इस वर्ष का प्लेसमेंट कापी दमदार रहा, नौकरी पाने में यहां के छात्र कीर्तीमान गढ दिया है. पूरे देश भर से कई नामी गिरामी कंपनी ने यहां का छात्रों को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी है