शिक्षा-जगतPosted at: जुलाई 29, 2021 मजदूर की बेटियां बनी जिला टॉपर
मिठाई बेच, दाल-भात योजना में काम कर, और पुरोहिताई कर कोलेबिरा के माता पिता ने बेटियों को बनाया जिला टॉपर

सिमडेगा: कहावत है गुदड़ी में लाल होते हैं. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. कोलेबिरा की छात्र-छात्राओं ने जिसमें विशेषकर कोलेबिरा की बेटियों ने. जी हां जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड निवासी पिता राजमणि कुमार माता पिंकी देवी की बेटी कुमकुम कुमारी जिले में टॉपर कर अपनी मां बाप का एवं स्कूल का नाम रोशन किया. वे आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है. गौरतलब है कि राजमणि कुमार जो बाजार में मिठाई बेच कर वही माता पिंकी देवी सरकार द्वारा संचालित दाल भात योजना में काम कर अपनी बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचाया.
वहीं दूसरी ओर कोलेबिरा निवासी भूमिका कुमारी माता सुभाषिनी देवी पिता नवीन मांझी गांव में पुरोहितआई कर मिलने वाली दक्षिणा से अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया. भूमिका कुमारी आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है. जैक द्वारा आयोजित झारखंड बोर्ड परीक्षा में पूरे झारखंड में सिमडेगा जिला दूसरे स्थान पर वही जिले के कोलेबिरा प्रखंड के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट से लेकर फोर्थ टॉपर स्थान में बाजी मारते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया. वही जिला टॉपर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर बेटियों ने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर कोलेबिरा राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमकुम कुमारी 90.66% मार्क्स लाकर पूरे जिले के टॉपर बनी है. वही भूमिका कुमारी 89% मार्क्स लाकर द्वितीय टॉपर.
इधर संत जेवियर स्कूल बरवाडी के छात्र चंदन नायक 88. 80 लाकर थर्ड टॉपर एवं निशा कुमारी 88.40 परसेंट लाकर जिले के फोर्थ टॉपर बने राजकीय उत्क्रमित कन्या विथ मध्य विद्यालय कोलेबिरा की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने अपने इस स्कूल की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.
वहीँ संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह के प्रधानाध्यापक फादर ब्रिशयुश तिर्की ने अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावे कोलेबिरा के कन्या विद्यालय की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.