Sunday, Oct 12 2025 | Time 06:12 Hrs(IST)
बिहार


पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

न्यूज़11 भारत


पटना/डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे अभ्यर्थियों पर पटना कॉलेज से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते समय पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोककर बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. लाठीचार्ज के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं बख्शा गया.

 

TRE-4 से पहले STET आयोजन की मांग 

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-4 (TRE-4) से पहले एसटीईटी (STET) आयोजित की जाए, ताकि वे भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें. छात्रों का कहना है कि जो अभ्यर्थी अब तक टीईटी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वे टीआरई-4 और टीआरई-5 से वंचित रह जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में टीआरई-4 और टीआरई-5 की घोषणा की है, जिसमें डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया है. यह अवसर शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम माना जा रहा है.

 

राज्यभर से पहुंचे अभ्यर्थी 

राज्यभर से आए अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से जुलूस निकालकर डाकबंगला चौराहा की ओर कूच किया, लेकिन रास्ते में जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. जब कुछ प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई लोग घायल हुए.

 


 

पुलिस ने किया बल प्रयोग 

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा था. प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाने की कोशिश की गई और प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. साथ ही, वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहते थे, जिसे अनुमति नहीं दी जा सकती थी. ऐसे में मजबूरी में हल्का बल प्रयोग किया गया.

 


 

 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
तेजस्वी यादव पटना मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर मस्ती करते दिखे, वोटर अधिकार यात्रा के भांजे संग किया डांस
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 11:22 AM

सोमवार की रात को वोटर अधिकारी के बाद तेजस्वी यादव पटना में मस्ती करते हुए नजर आए. पटना के मरीन ड्राइव पर अपने भांजे और अन्य युवाओं के साथ तेजस्वी यादव डांस करते हुए

पटना स्थित राबड़ी देवी आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 6:28 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पटना स्थित राजद की वरिष्ठ नेता एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री .मती राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री

पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जमकर चली लाठियां
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 4:13 PM

पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के अंदर लगी कई गाड़ियां मे भी तोड़फोड़ की गई. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस नेता की ओर से वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से मां की गाली देने से BJP के कार्यकर्ता नेता भड़क गए हैं.

पटना से अगवा जमीन कारोबारी का बेटा नालंदा से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:04 AM

नालंदा पुलिस ने 10 लाख फिरौती के लिए पटना से अगवा धनबाद के जमीन कारोबारी के बेटे को बरामद कर लिया हैं. मौके के तीन बदमाशों को हथिया और कारतूस के साथ पकड़ा. अपह्रत ने दोस्त को मैसेज भेजकर

बिहार में NDA के बीच हो गया सीटों का बंटवारा! JDU 102 और BJP 101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 4:45 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी सामने आयी है. खबर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों का बंटवारे को लेकर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद यह खबर निकल कर सामने आयी है. बिहार में 243