न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव देखा गया है. पिछले दिनों तक जो तेज धूप निकल रही थी. उसके तेवर अब नरम पड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि अब दिन में भी लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है. साथ ही अब कोहरा भी दिखने लगा है, हालांकि यह कोहरा रात में और सुबह तड़के राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में खासतौर पर नजर आने लगा है. यही नहीं तापमान में भी लगातार एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट जारी है. रांची में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, अहले सुबह से धूप निकलने से तक कुहासे के बाद आसमान साफ होगा. अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. 17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है, शुक्रवार को नहाय खाय है. इस दिन अधिकतम तापमान में मामूली कमी का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान कोई बदलाव के चांस नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- PM MODI पहुंचे रांची, राज्यपाल, CM हेमंत सोरेन समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
दिपावली बीतने के साथ ही झारखंड में ठंड के साथ कनकनी बढ़ गई है. वहीं, अभी पारा और गिरने और ठंड बढ़ने की उम्मीद है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जा रहे. बीते 24 घंटों में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. वहीं, छठ पर्व के दौरान बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार कि 17 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे और उसके बाद आकाश साफ होने पर हल्की ठंड बढ़ेगी.