न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पीएम मोदी के आगमण को लेकर सुरक्षा के पुख्तें इंतजाम किए गए. स्वागत के लिए रांचीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. लोगों ने पुष्पवर्षा, संस्कृतिक नृत्य-गीत कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम के अनुसार पीएम ने रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होने लोगों गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया. पीएम मोदी को दखने के लिए रांचीवासियों में उत्साह देखने को मिला. महिलाएं समेंत बच्चें उनका एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए. बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
वहीं रोड शो के बाद रात्रि विश्राम के लिए वह राजभवन ठहरेगे. इसके अलावा वे 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में एक रोड शो भी करेंगे. बता दें, 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांचीवासियों में खास उत्साह है. वहीं बिहार से अलग हुए झारखंड को पूरे 23 साल हो जाएंगे. PM मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से पूरे देश के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.