न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क : आज भारत के लोग देश दुनिया के विभिन्न कंपनियों को चला रहे हैं या उनके प्रतिष्ठित पदों पर है. भारत के कई ऐसे सपूत हैं जिन्होनें विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है. ऐसे हीं एक ऐसे सपूत से आज न्यूज 11 भारत आपको मिलवाने जा रहा है. झारखंड वासियों के लिए ये खबर और भी खास हो जाती है क्यूंकि ये खबर झारखंड से जुड़ी है.
बेहद सादा जीवन जीते हैं गौरव डौडियाल
आपने गाहे-बगाहे स्विस बैंक का नाम जरुर सुना होगा. स्विस बैंक के चर्चे अक्सर हमारी मीडिया में सुनने देखने को मिलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्विस बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एक झारखंडी है. जी हां, रांची के गुरु नानक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल किए इस व्यक्ति से जब आप मिलेंगें तो आपको एहसास हीं नहीं होगा कि ये व्यक्ति दुनिया के टॉप प्रतिष्ठित बैंकों में से एक बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. बेहद सादा जीवन जीने वाले गौरव डौडियाल की सिंपलीसिटी देख कर आप उनके कायल हो जाएंगें.गौरव रांची के कांके रोड के रहने वाले हैं, गुरु नानक स्कूल में शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद आईआईटी बॉम्बे फिर आईआईएम अहमदाबाद और उसके बाद पिछले 8 साल से स्विस बैंक में कार्यरत है और पिछले 2 साल से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है.गौरव हालांकि लंदन में रहते हैं मगर सादा जीवन जीते हैं बिल्कुल मामूली कपड़े पहनते हैं, दिखावा पसंद नहीं करते.
स्विस बैंक को लेकर बदली है सोच
वह स्विस बैंक जहां पूरी दुनिया के अमीरों का पैसा रहता है. वह बैंक जिसे भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. जिसके बारे में लोगों के बीच तरह-तरह की भ्रांतिया हैं उस पर प्रकाश डालते हुए गौरव ने बताया कि अब ऐसा नहीं है.स्विट्जरलैंड वह मुल्क है जो किसी भी वर्ल्ड वॉर में शामिल नहीं हुआ शांति को तरजीह दी. नतीजन उसे देश को सबसे सुरक्षित मन कर दुनिया भर के अमीर लोग वहां के बैंक में अपने पैसे रखते हैं,