न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:
अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले मे ईडी के तरफ से लगातार कारवाई की जा रही है. इस सिलसिले में ईड़ी ने सुनील यादव से पूछताछ की. हालांकि सुनील यादव का भाई दाहु यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.पुलिस को अंदेशा है कि वह इस समय नेपाल में छुपा हो सकता है. लेकिन पुलिस के पास उसकी मौजूदगी को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है.
दो सितंबर को सरेंडर कर सकता है दाहू यादव
बता दें कि शुक्रवार को सुनील यादव को पुलिस ने उसके घर से धर-दबोचा था. इस दौरान उसे ईडी कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने पूछताछ की.पूछताछ में सुनील ने स्वीकार किया कि उसका बड़ा भाई दाहू यादव इस समय विदेश में है.थोड़ी देर के लिए साहिबगंज आया था फिर वापस चला गया था. हालांकि अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह इस वक्त नेपाल में भी छिपा हो सकता है. इस से पहले दाहु यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी. उसे उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद उसने अब ईडी के सामने सरेंडर करने का मन बनाया है. इधर, पुलिस सुनील यादव से दाहू के बारे में मिली इस कथित लीड की गहराई से जांच कर रही है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि दाहू यादव दो सितंबर को ईडी के रांची स्थित दफ्तर में सरेंडर कर सकता है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता संजय मुन्नम पहुंचे ईड़ी दफ्तर, पूछताछ शुरु