न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड में मानसून को दस्तक दिये 20 दिन से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. रांची मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार, 14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगी. 12 और 13 जुलाई को राज्य के सभी इलाकों पर गर्जन के साथ हल्के मघ्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है.
इन छह जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
11 जुलाई को दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल राज्य में औसत से 38 फीसदी कम बारिश हुई है. जिससे खेतीबाड़ी का काम पर भी प्रभाव पड़ा रहा है. सामान्य तौर पर 1 जून से 7 जुलाई के बीच झारखंड में 255.3 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल इसी अवधि में महज 157.6 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.
वही, कृषि पदाधिकार का कहना है कि अब तक जो वर्षा हुई है, वह बिचड़ा के लिए तो ठीक है पर खेतों में रोपनी नहीं हो सकती है. अगर 25 जुलाई तक भी स्थिति में सुधार नहीं होती है तो मोटे अनाज और कम वर्षा में उपज देने वाले फसल लगाने की ओर किसान को ध्यान देना होगा.