झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2023 मून टाउन बार में चप्पल पहन कर अंदर जाने पर हुआ विवाद, मामला दर्ज
न्यूज11 भारत
रांची: रांची के लालपुर में स्थित मून टाउन बार एंड रेस्टोरेंट में रविवार (9 जुलाई) रात को मारपीट हुई. बार के स्टाफ और बाउंसर पर रविवार को बर्थडे मानने गए युवकों ने मारपीट का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि बार के अंदर चप्पल पहन कर युवक बर्थ डे मनाने गए थे. चप्पल पहने युवकों को जबरन बाहर निकलने पर विवाद हुआ. मारपीट में युवकों को चोट आई. मारपीट में घायल युवक लालपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को शांत कराया. और पुलिस मामले की जांच कर रही है.