न्यूज11 भारत
रांची: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को लंबे समय बाद बारिश से राहत मिली है. जिससे राज्यों का मौसम सुहाना हो गया है. मानसून आने से झारखंड में तेजी से तापमान में गिरावट आ रही है. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
अगले 2 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 और 23 जून को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है. बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, रांची जिले के कुछ भागों में अगले 1-3 घंटें में हल्के व मध्यम दर्जे के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
होने की संभावना
इन जगहों पर हुई बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर भारी से लेकर हल्के व मध्यम दर्जे तक की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश रांची के टाटीसिलवे में 44.3 मिमी, रांची के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई. इसके अलावा रामगढ़ में 11.8, गुमला बिशनपुर में 30, हजारीबाग बरही 20, सिमडेगा 21, साहिबगंज में 20 मिलीमीटर बारिश हुई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें, झारखंड में वज्रपात के लिहाज से संवेदनशील भौगोलिक परिस्थियां हैं. यहां प्रतिवर्ष वज्रपात में दर्जनों लोगों की जान जाती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बारिश के समय वज्रपात की चपेट में आने से बचें. लोगों को बारिश के समय खुले और गीले मैदानों, पेड़ों की ओट या खंभे के नीचे जाने से मना किया जाता है. बारिश के दौरान वाहन, विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाने से मना किया जाता है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है.