न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ST/ SC और OBC श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल के लिए राज्य सरकार की तरफ से राशि उपलब्ध कराई जाएगी. आठवीं क्लास में पढ़ने वाले योग्य विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के जरिए सरकार जल्द ही 4500 रुपए भेजने की तैयारी में है. इसके अंतर्गत सबसे पहले शैक्षणिक सत्र 2020-2021, 2021-2022 और 2022-2023 के आठवीं कक्षा के योग्य छात्रों के खाते में राशि भेजी जाएगी.
इसे लेकर आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने आगामी 15 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों से विद्यालयवार आठवीं के योग्य विद्यार्थियों की सूची की मांग की है. वहीं ST/ SC और OBC श्रेणी के 6 लाख विद्यार्थियों के बीच खुली निविदा के जरिए आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-2024 और 2024-25 के लिए साइकिल वितरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी कार्रवाई शुरू की जा रही है.