न्यूज11 भारत
साहेबगंज/डेस्कः जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाजन पट्टी गुड़ बाजार में बीती देर रात नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की. यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला व्यापारी गिरवार तमाखुवाला की दुकान से लाखों के लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद वे फरार हो गए.
अचानक दुकान आ घुसे नकाबपोश दो बदमाश
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद सूचना मिलते पर नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल दलबल के साथ वहां पहुंचे इस दौरान उन्होंने मामले की जानकारी ली. पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि दुकान के अंदर दो नकाबपोश बदमाश अचानक घुस आए. उन्होंने देसी कट्टा के निशाने पर लेकर उन्हें धमकी देते हुए उन्हें कोई भी हरकत नहीं करने को कहा. साथ ही कहा कि अगर गल्ला बचाने की कोशिश की दो जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने बाद रुपया रखे गल्ला बोरा में भरा और वहां से चंपत हो गए. भागने के दौरान उन्होंने दुकान के बाहर का दरवाजे का किल्ला भी लगा दिया.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ली जानकारी
पीड़ित ने बताया कि खिड़की से चिल्लाने पर कोई मदद के लिए नहीं आ पाया क्योंकि उस वक्त वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसके बाद भागकर आंगन में जाकर भाई को आवाज दी और उसे सारा माजरा बताया. वहीं जबतक दोनों दुकान से बाहर आते नकाबपोश दोनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. वहीं जब इस घटना की जानकारी एसपी नौशाद आलम, सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, नगर थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी को हुई तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पूछताछ करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इधर इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की वारदात को पुलिस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. घटना में शामिल अपराध कर्मियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें, शहर के भीड़-भड़ाके वाले इलाका होने के कारण चौक बाजार गुड़ पट्टी में इस तरह की घटना होने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है.