झारखंडPosted at: मई 30, 2023 Jac board Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हर अपडेट
आर्ट्स में 95.97 % और कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत छात्र सफल

न्यूज11 भारत
रांची: जैक बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार को जारी कर दिया गया है. जैक बोर्ड 10वीं और इंटर साइंस का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. रिजल्ट जारी होते ही कॉमर्स और आर्ट्स के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया. मौके पर जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो भी मौजूद रहे.
इंटर आर्ट्स में 95.97 प्रतिशत और कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. कॉमर्स में 25147 और आर्ट्स में 225946 छात्रों ने सफलता हासिल की है. बता दें, इस साल इंटरमीडिएट आर्ट्स में 2 लाख 15 हजार परीक्षार्थी और कॉमर्स में 30 हज़ार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसकी परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थी. 488 अंक लाकर सृष्टि कुमारी कॉमर्स की स्टेट टॉपर रही. वही, कशिश प्रवीण 469 अंक लाकर आर्ट्स के स्टेट टॉपर रहे.12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जैक के ऑफिशियल वेबसाइट
jac.nic.in और
jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट को चेक
सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जायें. कक्षा 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अन्य डेटा डालें. फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
23 मई को इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था
इस साल इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल को हुआ था. उसके बाद 24 अप्रैल से उत्तर पुस्तिका की जांच करना शुरू कर दिया था. बीते 23 मई को ही JAC ने मैट्रिक के साथ-साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी किया था. इस साल इंटर आर्टस की परीक्षा में करीब 2.12 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इंटर कॉमर्स में करीब 38 हजार छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से ही विद्यार्थी रिजल्ट आने का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंटर साइंस का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रों की बेशब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है. पर अब इन छात्रों को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 30 मई को रिजल्ट आ सकता है या फिर ठीक उसके एक दिन बाद 31 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.