न्यूज11 भारत
रांची: गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपनी सुरक्षा को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर बयान जारी किया है. सोमवार (29 मई) को उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आप मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ पिछले एक साल से कर रहे हैं. अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार आप होंगे'.
सांसद ने ट्वीट करते हुए गृह मंत्रालय का पत्र की तस्वीर भी पोस्ट किया है. यह पत्र 15 मई 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. पत्र में बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के आदेश से सांसद निशिकांत दुबे को वेस्ट बंगाल में SSG/CISF द्वारा दी जा रही वाई श्रेणी की सुरक्षा कवर वापस ले लिया गया है. हालांकि, SSG / CISF द्वारा प्रदान किया गया वाई श्रेणी का सुरक्षा कवर निशिकांत दुबे को झारखंड में सांसद / लोकसभा जारी रहेगी.
वहीं, डॉ. निशिकांत दुबे के ट्वीट पर बाबूलाल ने रीट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इस राज्य में पहले भी सांसद- विधायकों की हत्या हो चुकी है. आपकी तानाशाही, आतंक की राजनीति अपनी जगह ठीक हो सकती है, लेकिन किसी के जानमाल की सुरक्षा से खिलवाड़ का ख़तरनाक खेल मत खेलिए. और यह भी कहा कि डीजीपी, मुख्य सचिव इसका संज्ञान लीजिए'.