Sunday, Oct 26 2025 | Time 11:03 Hrs(IST)
राजनीति


रांची स्मार्ट सिटी में हरित-खुले मैदान नहीं होना अफसोस जनक : महेश पोद्दार

राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार ने सदन में उठाया मामला, जताया अफसोस
रांची स्मार्ट सिटी में हरित-खुले मैदान नहीं होना अफसोस जनक : महेश पोद्दार

रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी परियोजना में हरित-खुले मैदान का नहीं होना दुखद है. पोद्दार ने इसे संसद में उठाते हुए अफसोस जताया. पोद्दार ने कहा कि स्मार्ट सिटीज मिशन के माध्यम से भारत सरकार देश के शहरों में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाते हुए एक स्वच्छ और आदर्श वातावरण विकसित करने का प्रयास कर रही है. स्मार्ट सिटी परियोजना का अभिप्राय शहर के भीतर एक सुविधाजनक कॉलोनी विकसित करना कतई नहीं है. बल्कि पूरे शहर में सभी आवश्यक नागरिक सुविधाओं का विस्तार है. 


क्या मसला सदन में हैं उठाया गया 

सांसद पोद्दार ने स्मार्ट सिटीज मिशन का मसला सदन में उठाया. पोद्दार ने अफसोस जताया कि अबतक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खेल के मैदान या हरित-खुले स्थान के विकास के लिए रांची की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोई योजना नहीं ली गयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग और स्मार्ट सिटी परियोजना का क्रियान्वयन कर रही एजेंसी को जन प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों-जानकारों और स्थानीय जनता से राय लेकर इससे संबंधित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजना चाहिये. उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस संबंध में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री से बात करेंगे.

 

100 शहरों को स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने की है योजना 

इसका जवाब देते हुए शहरी कार्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि भारत सरकार ने 100 शहरों को स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने के लिए 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटीज मिशन शुरू किया. स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत चयनित शहरों में तय समयसीमा के भीतर जल और बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति, पर्याप्त स्वच्छता सुविधायें, सक्षम ट्रांसपोर्टिंग सुविधा, अफोर्डेबल हाउसिंग, खेल के मैदानों सहित वाईब्रेन्ट पब्लिक प्लेस, ग्रीनरी और खुले स्थान, मजबूत आईटी इन्फ्रस्ट्रक्चर, बेहतर गवर्नेंस, हेल्थ और एजुकेशन आदि की उत्तम सुविधायें उपलब्ध कराया जाना है.

 


 

अमृत योजना के तहत बनेगा पार्क 

देश के चयनित 100 स्मार्ट शहरों ने वाईब्रेन्ट पब्लिक प्लेसेज, खेल के मैदानों, हरित-खुले मैदानों और स्मार्ट सड़कों की 1093 परियोजनायें शुरू की हैं. इसी प्रकार, अमृत योजना के तहत 1768 करोड़ रुपये इन शहरों में हरित स्थानों और पार्कों के लिए आवंटित किये गए हैं.

झारखंड में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वाईब्रेन्ट पब्लिक प्लेस विकसित करने की 11 परियोजनाओं के लिए 902.6 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. 5 स्मार्ट सड़कों के लिए 1057.4 करोड़ रुपये आवंटित हैं| हरित स्थानों और पार्कों से संबंधित अमृत परियोजना के तहत झारखंड को 35 परियोजनायें मिली हैं जिनके विरुद्ध 29.38 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं.

 
अधिक खबरें
पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.

SCO शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, वैश्विक नेताओं के साथ साझा किया मंच
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 7:26 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन के तिआनजिन शहर में हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कार्यक्रम के इतर रविवार को उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत-चीन संबंधों में हाल के दिनों में कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी का सात वर्षों के अंतराल के बाद चीन का पहला दौरा है और बीते दस महीनों में शी जिनपिंग के साथ उनकी यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है. इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात रूस के कजान शहर में ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान हुई थी.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान पर बवाल
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 5:26 PM

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. उन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा कि "अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए."

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, उत्पाद विभाग से ACB द्वारा संचिकाओं की जब्ती को लेकर उठाए सवाल
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 3:29 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उत्पाद विभाग से एसीबी द्वारा संचिकाओं की जब्ती, शराब घोटाले के साक्ष्यों को नष्ट करने की साजिश एवं उससे होने वाले संभावित राजस्व नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री हेमांत सोरेन को पत्र लिखा है.

निजी विद्यालयों पर भूमि की बाध्यता खत्म हो, RTE कानून को मूल स्वरूप में लागू करें झारखंड की सरकार: आलोक दुबे
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 3:10 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने राज्य सरकार से मांग की है कि भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किए गए आरटीई कानून में संशोधन को तुरंत निरस्त किया जाए और पूरे देश में लागू मूल आरटीई कानून को झारखंड में भी उसी स्वरूप में लागू किया जाए.