Friday, Mar 24 2023 | Time 23:51 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
झारखंड


अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग

अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग
न्यूज़़ भारत

रांची: अपने बेबाक बयानो को लेकर चर्चा में रहनेवाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कह दी बड़ी बात जिसको लेकर चिकित्सको में भारी रोष व्याप्त है और तत्काल झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर इरफान से माफी की मांग कर दी है.

 

दरअसल दिनांक 25:01:23 को जामताड़ा में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ एवं एएनएम जीएनएम संघ के सदस्य गण अपनी मांगों को लेकर धरना पर थे. ये हड़ताली जामताड़ा सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम-जीएनएम संघ, स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे. इसी दौरान विधायक इरफान अंसारी उनसे मिलने व  उनकी समस्याओं को सुनते आते हैं और बातों बातों में अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ और कहो की विधायक जी बुला रहे हैं.

 

इरफान के इस बयान के बाद चिकित्सकों में रोष उत्पन्न हो गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए  झासा के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में चिकित्सकों की कमी है. वहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक सिविल सर्जन निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रहा हैं.

 


 


 

वहीं सरकार में शामिल स्थानीय विधायक द्वारा सीएस को प्रोत्साहित करने की जगह उन्हें सरेआम उनके अधिनस्थ कार्यरत पारा स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष घसीट कर लाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ ,झारखंड माननीय विधायक महोदय के इस आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा के प्रयोग का विरोध करती है और इसकी भर्त्सना करती है.

 

साथ ही विधायक महोदय से आग्रह करती है कि वह बिना देरी किए हुए  चिकित्सक समुदाय से माफी मांग ले. इरफन के इस बिगड़े बोल से आहत झासा ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 29:01: 2023 को आई एम ए भवन करम टोली चौक रांची में चिकित्सकों के सभी संगठनों के साथ प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करेगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

 

बताते चलें कि इरफान के इस बयान पर कोडरमा की माननीय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा आज जामताड़ा के विधायक द्वारा दिये गए अमर्यादित शब्दो का विरोध किया है.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.