Wednesday, Mar 29 2023 | Time 03:13 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग

अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग
न्यूज़़ भारत

रांची: अपने बेबाक बयानो को लेकर चर्चा में रहनेवाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कह दी बड़ी बात जिसको लेकर चिकित्सको में भारी रोष व्याप्त है और तत्काल झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर इरफान से माफी की मांग कर दी है.

 

दरअसल दिनांक 25:01:23 को जामताड़ा में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ एवं एएनएम जीएनएम संघ के सदस्य गण अपनी मांगों को लेकर धरना पर थे. ये हड़ताली जामताड़ा सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम-जीएनएम संघ, स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे. इसी दौरान विधायक इरफान अंसारी उनसे मिलने व  उनकी समस्याओं को सुनते आते हैं और बातों बातों में अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ और कहो की विधायक जी बुला रहे हैं.

 

इरफान के इस बयान के बाद चिकित्सकों में रोष उत्पन्न हो गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए  झासा के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में चिकित्सकों की कमी है. वहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक सिविल सर्जन निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रहा हैं.

 


 


 

वहीं सरकार में शामिल स्थानीय विधायक द्वारा सीएस को प्रोत्साहित करने की जगह उन्हें सरेआम उनके अधिनस्थ कार्यरत पारा स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष घसीट कर लाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ ,झारखंड माननीय विधायक महोदय के इस आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा के प्रयोग का विरोध करती है और इसकी भर्त्सना करती है.

 

साथ ही विधायक महोदय से आग्रह करती है कि वह बिना देरी किए हुए  चिकित्सक समुदाय से माफी मांग ले. इरफन के इस बिगड़े बोल से आहत झासा ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 29:01: 2023 को आई एम ए भवन करम टोली चौक रांची में चिकित्सकों के सभी संगठनों के साथ प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करेगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

 

बताते चलें कि इरफान के इस बयान पर कोडरमा की माननीय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा आज जामताड़ा के विधायक द्वारा दिये गए अमर्यादित शब्दो का विरोध किया है.
अधिक खबरें
रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, ड्रोन और सीसीटीवी के सहारे रखी जाएगी नजर
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 5:17 PM

रामनवमी में निकलने वाले शोभायात्रा में प्रशासन की ओर से विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी के सहारे नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने राजधानी के हर इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दी है. प्रशासन के मुताबिक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान अगर कोई झूठी अफवाह फैलता है या भड़काऊ मैसेज करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी में किसी भी तरीके की शरारती विवाद न हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बता दें, जिला एसएसपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है साथ ही कहा है कि किसी तरह का अफवाह फैलाए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मामले में शरजील इमाम, आसिफ तन्हा, सफूरा जरगर पर आरोप तय
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 4:42 PM

2019 में हुए सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 में से नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये हैं. बता दें इन पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186, 353, 427 के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप तय किये गये हैं. वहीं शरजील इमाम, आसिफ तन्हा, सफूरा जरगर और 6 अन्य पर दंगा और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने से जुड़े आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा.

उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 2:49 PM

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें 17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 12:51 PM

मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही इडी ने आईएएस राजीव अरुण एक्का को समन कर 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में तलब किया था. सरकारी फाइल का मनी लांड्रिंग के आरोपी विशाल के घर पर निपटारे को लेकर उनसे ईडी ने सघन पूछताछ की.

टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 11:31 AM

झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा राज्य में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा सम्मान और पुरुष्कार पाकर इन विद्यार्थियों में उत्साह दुगुना हो गया. अपनी मेहनत का फल मिलते देख एक ओर जहां सुनहरे भविष्य के सपनों से आखें भरी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावको की आंखे भी खुशी से नम थी.