Saturday, Dec 13 2025 | Time 08:56 Hrs(IST)
झारखंड


अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग

अविलंब माफी मांगे इरफान अंसारी, जानिए क्यों 'झासा' ने की विधायक से ऐसी मांग
न्यूज़़ भारत

रांची: अपने बेबाक बयानो को लेकर चर्चा में रहनेवाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कह दी बड़ी बात जिसको लेकर चिकित्सको में भारी रोष व्याप्त है और तत्काल झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर इरफान से माफी की मांग कर दी है.

 

दरअसल दिनांक 25:01:23 को जामताड़ा में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ एवं एएनएम जीएनएम संघ के सदस्य गण अपनी मांगों को लेकर धरना पर थे. ये हड़ताली जामताड़ा सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम-जीएनएम संघ, स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे. इसी दौरान विधायक इरफान अंसारी उनसे मिलने व  उनकी समस्याओं को सुनते आते हैं और बातों बातों में अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ और कहो की विधायक जी बुला रहे हैं.

 

इरफान के इस बयान के बाद चिकित्सकों में रोष उत्पन्न हो गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए  झासा के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में चिकित्सकों की कमी है. वहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक सिविल सर्जन निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रहा हैं.

 


 


 

वहीं सरकार में शामिल स्थानीय विधायक द्वारा सीएस को प्रोत्साहित करने की जगह उन्हें सरेआम उनके अधिनस्थ कार्यरत पारा स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष घसीट कर लाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ ,झारखंड माननीय विधायक महोदय के इस आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा के प्रयोग का विरोध करती है और इसकी भर्त्सना करती है.

 

साथ ही विधायक महोदय से आग्रह करती है कि वह बिना देरी किए हुए  चिकित्सक समुदाय से माफी मांग ले. इरफन के इस बिगड़े बोल से आहत झासा ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 29:01: 2023 को आई एम ए भवन करम टोली चौक रांची में चिकित्सकों के सभी संगठनों के साथ प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करेगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

 

बताते चलें कि इरफान के इस बयान पर कोडरमा की माननीय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा आज जामताड़ा के विधायक द्वारा दिये गए अमर्यादित शब्दो का विरोध किया है.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.