न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य के गुमला जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल यह मामला जिले के रायडीह के सीलम जंगल का है जहां एक मासूम नवजात पड़ा मिला. बच्चे पर चिटियां रेंग रही थी और उसे काट रही थी जिसके कारण नवजात चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगा था. वहीं नवजात के रोने की आवाज सुनकर एक लालावती कुमारी नाम की एक स्थानीय शिक्षिका मौके पर पहुंची. जिसके बाद उसने बच्चे को गोद में उठाकर और उसके शरीर से चिटियों को हटाते हुए साफ किया.
शिक्षिका ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया और पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया. इधर इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए शिक्षिका ने बताया कि वह जंगल की ओर दतुवन तोड़ने के लिए गई थी. जहां उसे किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जब आवाज की ओर जाकर देखा तो वहां एक मासूम नवजात पड़ा मिला. जिसे चिटियां काट रही थी.