न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:झारखंड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. जिला के 3 लोगों की हत्या ओरमांझी थाना क्षेत्र के गूंजा देवनजारा टोला के झांझी रेलवे स्टेशन पास हुई है. बताया जा रहा है कि सूअर चराने के दौरान हुए विवाद में हत्या की ये घटना हुई है. इस घटना में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं.
हत्या के कुछ घंटों के अंदर पुलिस न चार को किया गिरफ्तार
हत्या के कुछ घंटों के अंदर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य की तलाश तेजी से की जा रही है.इसक लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस केस में ग्रामीण एसपी हरीश बिन जमा ओरमांझी में खुद कैंप कर रहे हैं. घटना की जांच के लिए FSL की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. इस दौरान खून के नमूने को जब्त किया गया है.
सासंद पीडित परिवार से मिलने पहुंचे, बच्चों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा
इस दौरान सांसद सेठ घटनास्थल पर जाकर मृतक के परिवार से मिले और मौके पर रांची के उपायुक्त से बात कर मृतक के तीन नाबालिक बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने एवं तीनों बच्चों को शिक्षा एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था एवं आवासीय विद्यालय में नामांकरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती
जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में ये हत्या हुयी है. बताया जा रहा है कि जनेश्वर बेदिया के खेत में लगे फसल को उसके गोतिया के जानवर ने बर्बाद कर दिया था. जिस पर दोनों परिवार के बीच ये विवाद शुरु हुआ. जिसके बाद आपसी विवाद में तीन लोगों की लाठी, डंडा और दाऊली से मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में जनेश्वर बेड़िया (उम्र 42 वर्ष), सरिता देवी (उम्र 39 वर्ष) और संजू देवी (उम्र 25 वर्ष) शामिल है. पीडित परिवार की सदस्य के द्वारा जानकारी देने पर मोके पर पुलिस पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने सभी तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.