Monday, Oct 13 2025 | Time 23:00 Hrs(IST)
झारखंड


बढ़ती बारिश ने बढ़ाया सर्पदंश का खतरा, हजारीबाग में अबतक 101 मामले आए सामने

बढ़ती बारिश ने बढ़ाया सर्पदंश का खतरा, हजारीबाग में अबतक 101 मामले आए सामने

न्यूज11 भारत


हज़ारीबाग/डेस्क: मानसून के साथ सर्पदंश के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बता दें, मानसून के समय में बिलों में पानी भर जाता है. जिससे सांप बिलों से बाहर आते हैं और इंसानों के संपर्क में आते ही उसे हानि पहुंचाते हैं. बारिश के महीने जून से सितंबर तक सर्पदंश के सर्वाधिक घटनाएं होती हैं. 

 

हज़ारीबाग सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सर्पदंश के 101 मामले सामने आये हैं. जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. ग्रामीण इलाकों से जुलाई के महीने में सर्वाधिक सर्पदंश के मामले आते हैं. इसकी वजह सांप के प्राकृतिक पर्यावास में खेती की गतिविधियों का बढ़ जाता है. पर्यावास में जुताई, बुवाई की गतिविधि चल रही होती है. जिससे निचले क्षेत्र में पानी का भरना और तेज धूप के कारण सांप सुरक्षित और सूखे सेल्टर की तलाश में ऊंचे स्थान पर बने घरों तक पहुंच जाते हैं.

 

स्नेक रेस्क्यूअर मुरारी सिंह ने बताया कि झारखंड में मुख्य रूप से तीन सांप नाग, सियरचंदा और करैत ही विषधर हैं, बाकि अन्य सांपो के बाइट करने पर इलाज की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होनें यह बताया कि बारिश के दिनों में सभी तरफ घास उग जाते हैं, उनमें सांप छुपते हैं. 90 प्रतिशत बाइट पैर में होता है. इसलिए खाली पैर घूमने से बचें. घर के आसपास लकड़ी और ईंट की कबाड़ जमा नहीं होने दें. बरसात में जमीन पर सोने से परहेज करें. 

 


 

इधर, हजारीबाग सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि स्नेक बाइट एक मात्र कारगर और विश्वसनीय दवा एंटी वेनम सीरम (एवीएस) है. यह सदर अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल में उपलब्ध है. स्नेक बाइट होने के तुरंत बाद मरीज़ को अस्पताल लेकर आये. जहां आपको समुचित इलाज होगा. साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्नेक बाइट होने पर ओझा तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े. 

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.