Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
झारखंड


पुलिस के पैरों से कुचल कर हुई नवजात की मौत के मामले में CM ने दिए जांच के आदेश, विपक्ष ने बोला हमला

पुलिस के पैरों से कुचल कर हुई नवजात की मौत के मामले में  CM ने दिए जांच के आदेश, विपक्ष ने बोला हमला

न्यूज11 भारत


रांची: बुधवार 22 मार्च को गिरिडीह में पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान हुई शिशु की मौत की घटना अब सियासी रंग में रंगने लगी है. कथित रूप से पुलिस के पैरों तले कुचने के कारण हुई नवजात की मौत पर बीजेपी ने सरकार और पुलिस पर कड़ा हमला बोला है. बता दें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पुलिस द्वारा कथित इस अपराध को ‘जघन्य’ करार दिया. 


बाबूलाल ने ट्वीट कर दोषीयों पर और तत्काल कार्रवाई नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. इसके अलावा मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. अपने ट्वीट में उन्होने कहा कि , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कुछ तो शर्म कीजिए. रांची से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजिए.

 

सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज करवाइए और नवजात को मारने वाले पुलिसकर्मियों को जेल भेजिए. आगे बाबूलाल ने कहा कि यदी ऐसा नहीं हुआ तो आप भी चार दिन के बच्चे की ‘सरकारी हत्या’ के पाप से बच नहीं पाएंगे. इधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले) के विधायक विनोद कुमार सिंह ने झारखंड विधानसभा में मामला उठाते हुए इस घटना के संबंध में गहन जांच की मांग की और घटना सच पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

 


 

जानिए क्या है पूरा मामला

 

इस घटना के संबंध में बता दें कि झारखंड के गिरिडीह में एक आरोपी की खोज में छापेमारी के दौरान कथित रूप से पुलिसकर्मियों के पैरों से कुचलकर एक चार दिन के नवजात शिशु की बुधवार को मौत हो गई. इसपर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. आनन फानन बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.बता दें ये घटना गिरिडीह में देवरी थाना क्षेत्र के कोशोदिन्घी गांव में हुई.

 

यहां बुधवार को जब पुलिसकर्मी एक गैर जमानती वारंट के मामले में दो लोगों को पकड़ने के लिए एक आरोपी के घर पर पहुंचे थे. वहीं छानबीन के दौरान नवजात की कथित रूप से पुलिस वालों के पैरों से कुचलकर मौत हो गयी. इस घटना के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है.

 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणू ने कहा, कि ‘आरोप है कि अदालत की ओर से जारी दो गैर-जमानती वारंट की तामील में जब पुलिस वहां पहुंची तो चार दिन के बच्चे की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया बच्चे के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. इसे पोस्टमॉर्टम जांच के लिए भेज दिया गया है.’

 

सामने आया विडीयो, सीएम ने दिए जांच के आदेश दिए 

 

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में भूषण पांडेय नामक एक व्यक्ति को यह आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मियों ने सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर उनके घर पर छापा मारा और दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने बल प्रयोग कर दरवाजा खोल दिया.

 

वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने दावा किया, ‘मैं वहां से भाग गया और महिलाएं भी बाहर निकल आईं.  पुलिसकर्मी जब वहां तलाशी ले रहे थे तब घर के अंदर चार दिन का बच्चा सो रहा था. बच्चे को उन्होंने कुचलकर मार दिया.’

 

JMM ने किया कार्रवाई का वादा 

 

 झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा, ‘हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगर यह पुष्टि हो जाती है कि पुलिस के पैरों के नीचे आकर शिशु की मौत हुई है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर घटना सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. 

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.