झारखंडPosted at: मई 14, 2023 लालपुर में खाना-खाने के चक्कर में खाना पड़ा लात-घूंसा, दो युवक घायल
बुकिंग को लेकर विवाद हो गया

न्यूज11 भारत
रांचीः रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मारपीट होने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने बहुत मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया.
बुकिंग को लेकर शुरु हुआ विवाद
लालपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट जेल रोड के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब होटल में खाना खाने और बुकिंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की घटना के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक मोहम्मद अब्दुल्ला और दूसरा तल्हा मलिक शामिल है. पूरे मामले की जानकारी जैसे ही लालपुर थाने की पुलिस को मिली, डीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर तल्हा और अब्दुल्लाह के परिजन लालपुर थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लिखित शिकयत की है. परिजनों का आरोप है की पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की है. जबकि पूरा विवाद खाना खाने को लेकर शुरु हुआ था.