देश-विदेशPosted at: मई 14, 2023 परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की सगाई में पहुंचे कई नामी-गिरामी हस्तियां
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप के सांसद राघव चड्डा की सगाई शनिवार(13 मई) को संपन्न हुआ

न्यूज11 भारत
रांचीः बॉलिवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप के सांसद राघव चड्डा की सगाई शनिवार(13 मई) को संपन्न हुआ. यह सगाई देश की राजधानी नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सिखों की पारंपरिक प्रार्थना 'अरदास' से हुई. यह सगाई समारोह परिवार और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. सगाई के मौके पर दूल्हा और दुल्हन काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे.परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस में नजर आई, वहीं राघव चड्डा पवन सचदेवा की ओर से डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहने नजर आए. यह सगाई समारोह एकदम सिंपल रखा गया था. इस समारोह के लिए सीमित मेहमानों को ही आमंत्रण दिया गया था.
जानिए कौन-कौन शामिल हुआ इस सगाई समारोह में
परिणीति चोपड़ा और आप के सांसद राघव चड्डा की सगाई समारोह में लगभग 150 लोग शामिल हुए. सगाई के अवसर पर राजनीतिज्ञों से लेकर अन्य क्षेत्रों की हस्तियां कपूरथला हाउस पहुंचीं और दोनों को आर्शीवाद दिया.परिणीति की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा भाई सिद्धार्थ के साथ नजर आई. प्रियंका हरे कलर की आउटफीट में कमाल की लग रही थी. वहीं इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ समारोह में मौजूद रहें. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी धर्मपत्नी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावे भी कई नामी-गिरामी हस्तियों ने इस सगाई समारोह में मौजूद रहें. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों कपल शादी कर सकते हैं.