न्यूज11 भारत
रांचीः हटिया से झारसुगड़ा जाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. इस रुट से जाने वाली ट्रेन को 15 से 18 मई तक के लिए बंद किया गया है. यानि कि इस रुट से जाने वाली ट्रेनों को 18 मई तक के लिए रद्द किया गया है. इसका कारण चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग के काम को बताया जा रहा है. इसके कारण आज से 18 मई तक इस रुट पर चलने वाले ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा.
जानिेए इस रुट पर चलने वाले ट्रेनों की टाइमिंग
चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर चल रहे काम के कारण इस रुट पर चलने वाले ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस 14 व 17 मई को राउरकेला के बजाय हटिया तक ही आयेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16 व 18 मई को राउरकेला के जगह पर हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देर से पुणे से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा देर से सूरत से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देर से संबलपुर से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 व 16 मई को अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी.