झारखंडPosted at: मई 14, 2023 200 रुपए का खेल, पिता ने उतारा बेटे को मौत के घाट
पुलिस ने हत्या के शक में सौतेले पिता व मां को हिरासत में लिया है.

न्यूज11 भारत
रांचीः लोहरदगा जिले के कुड़ू के हमीदनगर ब्लॉक मैदान से पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक 13 साल के नाबालिग लड़के का शव उसके घर से बरामद किया गया है. शव कमरे में फंदे से झूलता पाया गया है. पर शव देखकर लगता है कि लड़के का हत्या किया गया है. नाबालिग की हत्या करने का शक उसके सौतेले पिता पर जा रहा है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि नाबालिग लड़के ने फांसी लगाई या फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के शक में सौतेले पिता व मां को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली कि हमीदनगर निवासी हकीम अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र अन्नु अंसारी उर्फ मोटू ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
पुलिस ने हत्या के शक में माता-पिता को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लड़के का शव को देखते हुए पुलिस को शक है कि नाबालिग ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. इस मामलें में पुलिस ने सौतेले पिता हकीम अंसारी व मां असमीना खातुन को हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार अन्नु अंसारी उर्फ मोटू ठेले में कपड़ा तथा अन्य सामान बाजार में घूम-घूम कर बेचा करता था. शनिवार को बाजार में सामान बेचने के बाद वह घर लौटा और एक हजार रुपए अपने पिता को दिया तथा दो सौ रुपए अपने पास रख लिया. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा शुरू हो गया. ग्रामिणों के अनुसार पिता-पुत्र में हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि पिता ने ही बेटे की हत्या की है.