न्यूज11 भारत
रांची: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर आज सुबह रविवार को फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. जब बीच बाजार में मुखिया पति सह प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र यादव को दौड़ाकर गोली मारी गई. और फिर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई हैं. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. मृतक के परिजन ने शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीआईयू इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत,बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश,कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज विवेक कुमार सहित काफी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं.
बता दें, महेंद्र पेशे से व्यवसायी थे और सरैया बाजार में सरिया और गिट्टी का दुकान चलाते थे. मृतक के पुत्र अंकुश कुमार ने बताया कि गांव में ही केस हुआ था. जिसका पंचायती करने के लिए रविवार की सुबह आपने बुलेट से कृष्णागढ़ थाना गए थे. जब वह पंचायती कर वापस बुलेट से घर लौट रहे थे. उसी दौरान सरैया बाजार पर ही हथियारबंद अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ उन पर गोलियां बरसा दी गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुआ हत्यारा
जानकारी के अनुसार जब मुखिया पति अपने बुलेट से थाना से निकल कर वापस घर लौट रहे थे. तभी पैदल चलकर आए हथियारबंद अपराधियों ने पहले उन्हें गोली मारी. गोली लगते ही वह बुलेट से गिर पड़े. इसके बाद अपराधी कुछ दूर जाने के बाद दुबारा वापस लौटे और उनके सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें दो हत्यारे हथियार लिए दिख रहे हैं.