Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:40 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब

ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब

न्यूज11 भारत


रांची: मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही इडी ने आईएएस राजीव अरुण एक्का को समन कर 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में तलब किया था. सरकारी फाइल का मनी लांड्रिंग के आरोपी विशाल के घर पर निपटारे को लेकर उनसे ईडी ने सघन पूछताछ की. इस पूछताछ में राजीव अरुण एक्का ने विशाल के साथ दोस्ती की बात को स्वीकार किया. तो वहीं तबादले में लेन-देन को लेकर साफ इनकार कर दिया. बता दें सोमवार को पूर्व प्रधान सचिव से 11  घंटे लंबी पूछताछ हुई.

 

मालूम हो कि सोमवार को राजीव लगभग 12 बजे इडी के कार्यालय पहुंचे. वहीं रात 9.30 बजे तक हुई पूछताछ के बाद इडी कार्यालय से बाहर निकले. बता दें इस पूछताछ में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने विशाल चौधरी से मित्रता की बात मानी है. वहीं उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन से संबंधित आरोपों से इनकार किया. बताते चलें कि इडी की ओर से जारी समन के मद्देनजर वह पूछताछ के लिए इडी के सक्षम अधिकारी के समक्ष हाजिर हुए.

 


 

बता दें कि दिसंबर 2022 में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने से यह कहते हुए रोका था कि इडी के अधिकार को चुनौती देनेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो में खुद के होने की बात स्वीकार की लेकिन उन्होंने विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइलों के निबटाने के आरोपों से इनकार किया. वहीं  उन्होंने वीडियो में फाइलों के साथ खड़ी युवती के नाम की जानकारी नहीं होने की बात कही.

 

इस बारे में इडी को राजीव ने बताया कि वह अपने मित्र के अनुरोध पर उसके द्वारा तैयार पत्रों में आवश्यक सुधार कर रहे थे. वहीं इस पत्रों को देखते वक्त वीडियो किसने बनाया, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है. पूर्व प्रधान सचिव ने विशाल चौधरी द्वारा आयोजित किये जानेवाले पारिवारिक समारोहों में शामिल होने की बात भी कही.

 

वहीं उन्होंने उसके ‘पावर ब्रोकर’ के रूप में चर्चित होने की जानकारी से इनकार किया. लगभग 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने राजीव अरुन एक्का को पुन: मंगलवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए इडी कार्यालय बुलाया गया था. वहीं इडी के इस बुलावे पर आज राजीव अरुण एक्का अपनी कार से इडी कार्यालय के बाहर ही उतर गये. मौके पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल भी किया, लेकिन वह बिना जवाब दिये अंदर चले गये. फिलहाल इस वक्त पूर्व प्रधान सचिव व आईएएस राजीव अरुन एक्का से पूछताछ जारी है.
अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,