Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:49 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित

टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा राज्य में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा सम्मान और पुरुष्कार पाकर इन विद्यार्थियों में उत्साह दुगुना हो गया. अपनी मेहनत का फल मिलते देख एक ओर जहां सुनहरे भविष्य के सपनों से आखें भरी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावको की आंखे भी खुशी से नम थी.

 

बता दें इस मौके 130 छात्र-छात्राओं के बीच पर मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 32 लाख कैश, लैपटॉप और मोबाईल सम्मान स्वरूप प्रदान किया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण किया. इस ऐतिहासिक खुशी के मौके पर इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के साथ राज्य भर से पहुंचे पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित थे.

 

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न सिर्फ झारखंड बल्कि दूसरे राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार सममानित करेगी. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से से भी झारखंड के विद्यार्थी टॉप करते है, तो सरकार उसे सम्मानित करेगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री सोमवार को रांची में झारखंड ओलंपियाड के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.

 


 

इस मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इधर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में अच्छे स्कूल और शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पैसों की जरूरत के साथ लैपटॉप और मोबाइल आवश्यक है. इसलिए राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार के रुप में ये सब जरूरत की चीजें प्रदान कर रही है.

 

वहीं सीएम ने आगे कहा कि झारखण्ड सिर्फ खनिज संपदा पर ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी आगे रहने की काबिलियत रखता है. यही वजह है कि जिन बच्चों को सरकार ने निः शुल्क उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था, वे अब अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश पढ़ाई करने गए कई बच्चों ने विदेशों में ही नौकरी पायी है.
अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,