Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित

टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा राज्य में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा सम्मान और पुरुष्कार पाकर इन विद्यार्थियों में उत्साह दुगुना हो गया. अपनी मेहनत का फल मिलते देख एक ओर जहां सुनहरे भविष्य के सपनों से आखें भरी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावको की आंखे भी खुशी से नम थी.

 

बता दें इस मौके 130 छात्र-छात्राओं के बीच पर मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 32 लाख कैश, लैपटॉप और मोबाईल सम्मान स्वरूप प्रदान किया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण किया. इस ऐतिहासिक खुशी के मौके पर इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के साथ राज्य भर से पहुंचे पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित थे.

 

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न सिर्फ झारखंड बल्कि दूसरे राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार सममानित करेगी. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से से भी झारखंड के विद्यार्थी टॉप करते है, तो सरकार उसे सम्मानित करेगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री सोमवार को रांची में झारखंड ओलंपियाड के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.

 


 

इस मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इधर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में अच्छे स्कूल और शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पैसों की जरूरत के साथ लैपटॉप और मोबाइल आवश्यक है. इसलिए राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार के रुप में ये सब जरूरत की चीजें प्रदान कर रही है.

 

वहीं सीएम ने आगे कहा कि झारखण्ड सिर्फ खनिज संपदा पर ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी आगे रहने की काबिलियत रखता है. यही वजह है कि जिन बच्चों को सरकार ने निः शुल्क उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था, वे अब अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश पढ़ाई करने गए कई बच्चों ने विदेशों में ही नौकरी पायी है.
अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.