न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. वे एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है. इस बीच I.N.D.I.A गठबंधन के साथ एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. एक तरफ जहां जेएमएम जश्न में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि पिछले बार के मुकाबले उनका वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है.
2024 का लोक सभा चुनाव भी हम जीतेंगे- राजद नेता रंजन कुमार यादव
डुमरी में बेबी देवी की जीत पर राजद नेता रंजन कुमार यादव का बयान आया है. उन्होनें कहा है कि इंडिया गठबंधन की स्वीकार्यता बढ़ने लगी है. इसके अलावा हेमंत सोरेन के विकास कार्यों पर जनता ने मोहर लगायी है. साथ हीं लोकसभा चुनाव का भी दावा ठोकते हुए उन्होनें कहा कि 2024 का लोक सभा चुनाव भी हम जीतेंगे.
यह जीत हमारे काम की जीत है- जेएमएम
जीत पर जेएमएम प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा, कि इस जीत के लिए डुमरी की जनता ने हम पर भरोसा किया इसके लिए जनता का आभार. यह जीत हमारे काम की जीत है. पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्तमान सरकार में महिलाएं जितनी सुरक्षित महसूस कर रही है पिछली सरकार में नहीं करती थी. हिंसा को लेकर पहले कई खबरें आती थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शासन अगर बेहतरीन नहीं होता तो यह जीत हासिल नहीं होती.
हमारे साथ हुए हर षड्यंत्र का जवाब- राजू महतो (बेबी देवी के बेटे)
उपचुनाव में जीत के बाद दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेटे राजू महतो ने जीत को डुमरी की जीत बताई साथ ही उन्होंने कहा कि पिता की कर्मभूमि में जनता आज भी उनके साथ है. हमारे साथ हुए हर षड्यंत्र का जवाब जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि पिता का सपना था कि डुमरी को जिला बनाने का. अब हम इसका प्रयास करेंगे.
ये जीत दादा जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि- विधायक अनूप सिंह
इधर डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि ये जीत दादा जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि है जनता ने काम को आधार बनाया है ये जीत I.N.D.I.A की जीत है और 2024 का संकेत है उन्होंने कहा कि 24 इंडिया गठबंधन का होगा.
इस जीत से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला- प्रतुल शाहदेव
वहीं बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हमारा वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काम का वोट मिलता तो यह वोट पिछली बार से अधिक होता. इस बार दोनों मिलकर चुनाव लड़े तो वोट ज्यादा है. शाहदेव ने कहा कि सहानुभूति वोट का भी असर इस बार रहा है. हमने इस जीत से सीख लिया. डुमरी क्षेत्र में मौजूदा मंत्री के खिलाफ लड़ना और अंतर इतना कम रखना हमारे लिए एक बड़ी जीत है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस जीत पर हमने शुभकामनाएं दी है. हालांकि जैसे हमने सोचा था वैसा रिजल्ट नहीं आया लेकिन हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है बीजेपी-आजसू जोड़ आगे और भी बेहतर करेगा.