न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके है जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने 17156 वोटों से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी शिकस्त देते हुए डुमरी उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. जीत के बाद बेबी देवी ने मीडिया के समक्ष आकर कहा कि यह डुमरी की जनता की जीत है. मैं उनके (पूर्व विधायक और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो) के सारे अधूरे काम को पूरा करने का काम करूंगी. हालांकि अब डुमरी विधानसभा जीत को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं अब तक सामने आए रूझानों के आंकड़ों के मुताबिक बेबी देवी ने जीत दर्ज कर ली है.
दो दशक तक रहा जगरनाथ महतो का वर्चस्व
बता दें, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी जेएमएम की तरफ से वहीं आजसू की ओर से यशोदा देवी सहित कुल 5 प्रत्याशी चुनावी दंगल में अपनी किस्मत अजमाने उतरे थे. आपको बता दें. इस विधानसभा सीट पर जगरनाथ महतो के करीब दो दशक तक वर्चस्व रहा है.
2019 जगरनाथ महतो को मिले थे 71128 मत
जानकारी के लिए आपको बता दें, इस विधानसभा क्षेत्र में साल 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी से प्रदीप साहू चुनाव में उतरे थे. उन्हें 36,853 वोट मिले थे. उस समय आजसू की ओर से यशोदा देवी ने चुनाव लड़ा था. अगर प्रदीप साहू और यशोदा देवी दोनों के मतों को जोड़ा जाए तो यह 72,853 होता है. इसके ठीक इतर, इस चुनाव में दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को 71128 मत मिले थे. वहीं अब इस साल 2023 में पति जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुए सीट पर जीत हासिल करते हुए पत्नी बेबी देवी ने यह साबित कर दिखाया है कि इस सीट पर अब भी दिवंगत जगरनाथ महतो का असर खत्म नहीं हुआ है.